अमित शाह बोले- लालू-राबड़ी ने बिहार को जंगल राज में बदला, मीसा भारती ने किया पलटवार

On: Sunday, March 30, 2025 10:22 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DESK: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में अभी काफी वक्त है, लेकिन सियासी हलचल तेज हो गई है. देश के कई बड़े नेता बिहार दौरे पर जाने लगे हैं और अपनी पार्टी के लिए सियासी जमीन तरासने में जुटे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह भी आज बिहार के दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने बिहार को जंगल राज में बदल दिया था. शाह के आरोप पर लालू की बेटी और सांसद मीसा भारती ने पलटवार किया है.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पटना में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार में लालू-राबड़ी सरकार को जंगल राज को बढ़ावा देने को लेकर याद किया जाएगा. इनके शासनकाल में बिहार को जंगल राज में बदल दिया गया था.” शाह ने लालू पर हमला करते हुए कहा उन्होंने (लालू प्रसाद यादव) बिहार के विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए कुछ भी नहीं किया, उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कई चीनी मिलें तक बंद हो गईं.”

See also  Yogi Oath Ceremony: योगी के शपथ ग्रहण में दिखेगी NDA की एकता, नीतीश कुमार भी होंगे शामिल

UPA ने बिहार को ज्यादा फंड नहीं दियाः शाह

अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शासनकाल में बिहार में हत्या, अपहरण और नरसंहार के साथ ही चारा घोटाले जैसे कांड भी हुए. उन्होंने यह भी कहा, “लोग बिहार में जंगल राज, गैंगवार और अपहरण की वापसी बिल्कुल नहीं चाहते.” उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए एक बार फिर भारी बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी.

See also  BIG BREAKING: लालू प्रसाद यादव की तबीयत एयरपोर्ट पर बिगड़ी, AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में फिर एडमिट

यूपीए शासनकाल और एनडीए शासनकाल की ओर से जारी किए गए फंड की तुलना करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार के दौरान बिहार को सिर्फ 2.80 लाख करोड़ मिले थे जबकि बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने राज्य को 9.23 लाख करोड़ रुपये दिए.

शाह के हमले पर मीसा भारती का पलटवार

अमित शाह के आरोप पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, “अगर किसी ने बिहार को फैक्ट्री देने का काम किया तो वे लालू यादव हैं. उन्होंने बिहार में 3 फैक्ट्रियां लगवाया था. जब लालू की सरकार थी तब उन्होंने यहां पर 6 यूनिवर्सिटी भी बनवाए थे. पटना आने से पहले गृह मंत्री अमित शाह को इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए थी.”

See also  मुकेश सहनी प्रकरण पर बोलीं पूर्व CM राबड़ी देवी, कहा- 'मुकेश सहनी जो करनी किए हैं वो भोग रहे हैं'

इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर राज्य में 800 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने सहकारिता विभाग की 111 करोड़ के साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग की 421 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment