डेस्क: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पुलिस ने कुशीनगर में हिरासत में ले लिया है. बुधवार देर शाम अशोक मौर्य विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही में मतदाता सूची देने गए थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है. कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राज लिंगम के अनुसार, मामला आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा है. फिलहाल, अशोक मौर्य से पूछताछ की जा रही है.
डीएम ने बताया कि यह MCC का उल्लंघन है. 48 घंटों के अंदर जो उस विधानसभा का मतदाता नहीं है, उसे वहां नहीं रहना चाहिए, पर अशोक मौर्य वहां पर पाए गए. जांच के बाद आगे को करवाई की जाएगी.
इस मामले का आरोप भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों पर लगाया गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि उनके पिता पर बीजेपी के लोगों ने हमला कराया है.
बुरी तरह से तोड़फोड़ की, कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला भी किया गया. यह हमला भाजपा की हताशा का प्रतीक है. स्वामी प्रसाद ने कहा कि मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को लाठी-डंडे, कट्टे व हिंसा से कमजोर नहीं किया जा सकता.