स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिए क्या है पूरा मामला

On: Wednesday, March 2, 2022 11:22 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पुलिस ने कुशीनगर में हिरासत में ले लिया है. बुधवार देर शाम अशोक मौर्य विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही में मतदाता सूची देने गए थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है. कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राज लिंगम के अनुसार, मामला आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा है. फिलहाल, अशोक मौर्य से पूछताछ की जा रही है.


कुशीनगर के डीएम एस राज लिंगम ने बताया कि अशोक मौर्य की गिरफ्तारी की खबरें बेबुनियाद है. उन्होंने बताया कि शाम को हमें सूचना मिली थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य विधानसभा क्षेत्र में पैसा बांट रहे हैं और प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 
डीएम ने बताया कि शिकायत पर टीम मौके पर पहुंची जहां 3 गाडियां और 7 से 8 लोग मिले. अशोक मौर्य भी वहां मौजूद थे. इसके बाद टीम ने अशोक मौर्य को पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची. 

See also  CRIME NEWS: 12 की छात्रा से पूरी रात दरिंदगी, गैंगरेप से हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती


डीएम ने बताया कि यह MCC का उल्लंघन है. 48 घंटों के अंदर जो उस विधानसभा का मतदाता नहीं है, उसे वहां नहीं रहना चाहिए, पर अशोक मौर्य वहां पर पाए गए. जांच के बाद आगे को करवाई की जाएगी.

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के काफिले पर पथराव कर दिया गया था. पथराव से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए थे. 
 

See also  लालू यादव के बेटे तेज प्रताप बोले-पिता को रिहा करे केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे जेल



इस मामले का आरोप भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों पर लगाया गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि उनके पिता पर बीजेपी के लोगों ने हमला कराया है. 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था- यह हमला भाजपा की हताशा का प्रतीक
वहीं हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि निर्धारित रूट पर रोड शो करते वक्त भाजपा के गिरोह बंद लोगों ने मेरे ऊपर व काफिले में चल रही गाड़ियों पर हमला कर दिया.

See also  दाढ़ी नहीं पसंद आई तो पत्नी देवर के साथ भागी, मौलाना पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी


 बुरी तरह से तोड़फोड़ की, कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला भी किया गया. यह हमला भाजपा की हताशा का प्रतीक है. स्वामी प्रसाद ने कहा कि मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को लाठी-डंडे, कट्टे व हिंसा से कमजोर नहीं किया जा सकता.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment