पटना: पूर्व राजद विधायक शिवचंद्र राम के नेतृत्व में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले संत रविदास जयंती का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद विधायक आलोक मेहता और पूर्व विधायक शिवचंद्र राम भी मौजूद थे.
इस दौरान वक्ताओं ने संत रविदास को समाज सुधारक संत बताया और कहा कि बिना भेदभाव किये उन्होंने कई सामाजिक कार्य भी किए. जयंती समारोह में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि संत रविदास के आदर्श पर चलकर ही समाज के गैर बराबरी को मिटाने का संकल्प हम लोगों को लेना है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव ने समाज के गरीब, पिछड़े और अति पिछड़े सभी को न्याय दिलाने का काम किया है. हम चाहते हैं कि समाज के जो भी पिछड़े लोग हैं, वह भी मुख्यधारा में आए और इसको लेकर हम लोग लगातार प्रयास करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने दलित समाज को आगे आने के लिए आरक्षण का प्रावधान किया और वर्तमान सरकार आरक्षण को लेकर कई तरह का अड़ंगा लगा दिया है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार भी पर भी कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भाजपा और आरएसएस के एजेंडे पर चल रही है, इसलिए कहीं भी अगर दलितों का शोषण हो रहा है वंचितों पर जुर्म किए जा रहे हैं तो सरकार कुछ नहीं करती है.
रविदास जयंती के अवसर पर रविदास समाज द्वारा जो मांगे रखी गई है निश्चित तौर पर जब हमारी सरकार आएगी तो उसे जरूर पूरा करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने मंच से रविदास समाज को राजद के पक्ष में एकजुट होने का भी आह्वान किया.