Thursday, June 19, 2025
Home​राजनीतिबोले विनय बिहारी- कल की घटना पर चुपचाप बैठे रहे BJP विधायक,...

बोले विनय बिहारी- कल की घटना पर चुपचाप बैठे रहे BJP विधायक, अब कोई हैसियत नहीं रह गयी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


DESK
: बिहार विधानसभा का बजट सत्र  चल रहा है. इस बीच विधानसभा में सोमवार को सदन के अंदर सीएम नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को गुस्से में जवाब देने को लेकर हंगामा मचा हुआ है. जहां एक तरफ विपक्ष नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिए हुए है, वहीं बीजेपी के कई विधायक भी सीएम नीतीश के इस व्यवहार को गलत मान रहे हैं.

बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने विधानसभा में हुई कल की घटना को गलत बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से विधानसभा अध्यक्ष को जो भी बातें कही गईं, वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सदन में जो भी बीजेपी के विधायक थे, उन्हें आवाज उठानी चाहिए थी. लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा. सदन को अपमानित करने का अधिकार किसी को नहीं होना चाहिए. इस बात पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.


विनय बिहारी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में गरीब आदमी के घर में बिजली बिल 50,000 से ज्यादा आया. जब हम लोग अधिकारी से बात करते हैं तो कोई बात नहीं सुनता. इसी पर हमने यह बातें कही थी, यह गाना भी हमने बनाया है. निश्चित तौर पर जो बिहार के हालात हैं.,उसमें विधायक की हैसियत खत्म होती चली जा रही है और चारों तरफ अफसरशाही हावी है.


दरअसल, लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले को लेकर सोमवार को सदन में सवाल उठाया गया. जिस पर सीएम नीतीश कुमार आगबबूला हो गए और कहा कि मामले की जांच चल रही है. किसी भी क्राइम का रिपोर्ट कोर्ट में जाता है. सदन में नहीं जाता है. सदन को बार-बार इस मामले को उठाने का क्या मतलब है. सीएम ने इस दौरान सदन में कहा कि सिस्टम संविधान से चलता है. कृप्या करके ज्यादा मत करिए जो चीज जिस का अधिकार है, उसको करने दीजिए. इस बीच सीएम ने स्पीकर को काफी सख्त लहजे में जवाब दिया. जिसे लेकर अब सदन में हंगामा मचा हुआ है. विपक्ष तो सीएम नीतीश के इस्तीफे और मांफी तक की मांग कर रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gautam Kumar
Gautam Kumarhttps://topbihar.com
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News