पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. सभी नेताओं ने अपने संबोधन में पार्टी को मजबूत करने और आगे की रणनीति को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिना देश में कोई भी विपक्ष संभव नहीं है, लेकिन कांग्रेस को भी क्षेत्रीय दलों का साथ देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, वहां उन्हें ड्राइविंग सीट पर रखना होगा. तभी हम बीजेपी को टक्कर दे पाएंगे.
भोला यादव, सुनील कुमार सिंह, राघो सिंह, पार्टी के कई पूर्व और वर्तमान सांसद विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में उपस्थित रहे. इसमें राज्य और देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई, जिसके बाद आर्थिक और राजनीतिक समेत कई प्रस्ताव पारित हुए.