जमुई : 12 जनपथ तो उन्होंने दिन में ही खाली कर दिया था। फिर भी महापुरुषों का अपमान हुआ है। इसका तो हिसाब देना होगा। दलित समाज के लोगों से यही अपील वे पिछले तीन दिनों से कर रहे हैं कि वह इन बातों पर अवश्य विचार करें। उक्त बातें लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान ने सोमवार को जमुई में कही। वे एमएलसी चुनाव में मतदान करने जिला मुख्यालय स्थित सदर अंचल कार्यालय पहुंचे थे।
इस दौरान चिराग नीतीश कुमार पर जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि है नीतीश कुमार जनमत के मुख्यमंत्री नहीं हैं। जनता ने तो उनकी पार्टी को तीसरे नंबर पर धकेल दिया था। बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाने की बात करते हुए चिराग ने सहरसा कोसी से उनके उम्मीदवार छतरी यादव पर जानलेवा हमला को सत्ताधारी दल के बौखलाहट का परिणाम बताया।
चिराग के बयान की मुख्य बातें
-बंगला तो खाली कर दिया था फिर भी हुआ महापुरुषों का अपमान, देना होगा हिसाब : चिराग
– बिहार की जनता ने तो नीतीश के खिलाफ दिया था जनमत
– जनमत के मुख्यमंत्री नहीं हैं नीतीश : चिराग
– जमुई का विकास और तरक्की के लिए किया वोट
– सभी छह सीटों पर लोजपा रामविलास की जीत का दावा
चिराग ने बिहार में उनकी पार्टी के सभी छह प्रत्याशियों की जीत का दावा किया। साथ ही जमुई की तरक्की और विकास के लिए एमएलसी चुनाव में मतदान करने की बात कही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा विधान परिषद क्षेत्र से उनकी पार्टी का किसी को भी समर्थन हासिल नहीं था। इसके पहले जमुई पहुंच चिराग ने सबसे पहले मतदान किया। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, मतीउल्लाह, सुभाष पासवान, रुबेन कुमार सिंह, रवि शंकर पासवान, निर्भय कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।