डेस्क: केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास की सुरक्षा को बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने विश्वास को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है. सूत्रों की मानें तो IB की रिपोर्ट के बाद ही गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है. आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपों के बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि दिल्ली के सीएम पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे. विश्वास के इस आरोप के बाद तमाम राजनीतिक दल केजरीवाल से सवाल पूछ रहे हैं.
केंद्र सरकार का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब पूर्व आप नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर पंजाब चुनाव से पहले पंजाब के अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है. कुमार विश्वास के बयान ने राजनीतिक जगत में हलचल बढ़ा दी है.
इससे पहले एक बार अरविंद केंजरीवाल ने कहा था कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री. विश्वास के आरोपों के बाद अब कांग्रेस ने भी केजरीवाल पर हमला तेज कर दिया है.
शनिवार को कांग्रेस ने कहा है कि कुमार विश्वास के केजरीवाल के ऊपर लगाए गए आरोप देश की सुरक्षा और संप्रुभता से जुड़ा हुआ है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को पंजाब का सीएम बनने का मौका नहीं मिला इसलिए वे दूसरे देश का पीएम बनने की सोच को बढ़ावा दे रहे हैं.










