डेस्क: अकाली दल ने अभिनेता सोनू सूद की अपने बूथ के अलावा दूसरे बूथों में जाने की शिकायत की दर्ज की. इसके बाद चुनाव आयोग ने सोनू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी कार जब्त कर ली है, जिसके चलते अभिनेता को दूसरी गाड़ी से रवाना होना पड़ा.
गौरतलब है कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. पुलिस ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर कार को जब्त कर लिया गया है. साथ ही एसडीएम अधिकारी सतवंत सिंह ने सोनू सूद के घर की वीडियो सर्विलांस करने के भी निर्देश दिए.
सोनू सूद के घर से बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई
सोनू सूद ने पेश की सफाई
पंजाब में हो रहा है चुनाव
बता दें कि पंजाब की सभी 117 सीटों पर मतदान हो रहा है.पंजाब में कांग्रेस,आप, अकाली दल और बीजेपी के बीच जंग है. इसके अलावा आज विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 59 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में यूपी-पंजाब के तमाम दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. यूपी में सुबह 7 बजे से लगातार वोटिंग जारी है.