राजनीति

दबाव पड़ते ही यू टर्न ले लेते हैं…नीतीश कुमार पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, सरकार में ओबीसी-दलित की भागीदारी नहीं

DESK: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में शामिल होने पर टिप्पणी की. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पूर्णिया में राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा सा दबाव पड़ता है और तुरंत यू टर्न कर लेते हैं. दबाव क्यों पड़ा क्योंकि हम आपके अधिकार के लिए काम कर रहे हैं. इस देश में अलग अलग वर्ग के लोग है. पिछड़े जाति के लोग हैं दलित हैं दूसरी जाति के लोग हैं. OBC समाज देश का सबसे बड़ा समाज है. मगर मैं आज आपसे पूंछू इस देश में OBC की आबादी कितनी है इसका आप जवाब नहीं दे सकते है.

उन्होंने कहा कि नितीश कहां फंसे मैं बताता हूं, मैंने नितीश से कहा आपको जाति जनगणना करनी पड़ेगी. हमने और RJD ने दबाव डालकर यह काम करवाया. बीजेपी नहीं चाहती थी कि जाति जनगणना हो. नितीश की यहां जरूरत नहीं है, यहां हम मिलकर काम कर लेंगे. यहां हमारा गठबंधन मिलकर काम कर लेंगे.

सरकार में ओबीसी-दलित की भागीदारी नहीं

उन्होंने कहा कि सरकार में न OBC न दलित की भागेदारी है. हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनी की लिस्ट निकाल कर देखिये उसमे भी आपको एक दलित आदिवासी या पिछड़ा वर्ग नहीं मिलेगा. हिंदुस्तान के दलित और पिछड़ों को न्याय नहीं मिल रहा है. समय आ गया है कि हिंदुस्तान का एक X-RAY हो जाये. उसके बाद MRI भी हो सकता है.

राहुल गांधी ने कहा कि एक बार लोगों की गिनती हो जाये कि किसकी कितनी आबादी है. पता चल जाये कि इसमें गरीब इतने हैं मजदूर इतने हैं दलित इतने हैं.सामाजिक न्याय का पहला कदम देश का X-RAY करना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button