राजनीति

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार के साथ BJP के दो नेता ले सकते हैं डिप्टी सीएम पद की शपथ, सामने आए ये नाम

Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी बदलाव की अटकलें जोरों पर हैं. अगर बीजेपी और जेडीयू के बीच गठजोड़ होता है तो फिर राज्य में दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों ही डिप्टी सीएम बीजेपी से हो सकते हैं. सुशील मोदी (Sushil Modi) और रेणु देवी (Renu Devi) डिप्टी सीएम हो सकते हैं.

उधर, पटना में शनिवार को बीजेपी के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई गई थी. क्या इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ जाने को लेकर कोई बात हुई है? सूत्र बताते हैं कि बैठक में यह इशारा किया गया है कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि नीतीश जी ने न तो इस्तीफा दिया है और न ही किसी ने समर्थन वापस लिया है.

बीजेपी के नीतीश कुमार को समर्थन देने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा, ”न नीतीश जी ने इस्तीफा दिया है. न किसी ने समर्थन वापस लिया है. बिकने से राजनीति नहीं होती है. बीजेपी ये जानना चाहती है कि बिहार की स्थिति क्या है. स्थिति जानेंगे तभी तो कोई निर्णय लेगें. बीजेपी पूरी तरह से अपने नेतृत्व नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है. उनके पास कोई जानकारी आएगी तभी तो कोई निर्णय लेंगे.”

‘बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है’- हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने पोस्टर लगाकर NDA को दिखाये ‘तेवर’

बीजेपी रविवार को फिर करेगी बैठक

उधर, बीजेपी की बैठक में सभी लोगों को यह जरूर इशारा किया गया है कि हम नीतीश के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार हैं लेकिन जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लेंगे. बैठक के दौरान इशारा किया गया है कि कल सब कुछ साफ हो जाएगा. दरअसल, बीजेपी ने रविवार सुबह 10 बजे एकबार फिर विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. उधर, एनडीए के सहयोगी दल एचएएम के भी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें यह तय हुआ कि पार्टी पीएम मोदी का समर्थन करेगी.

जीतनराम मांझी ने भी खोले अपने पत्ते, बताया बिहार के सियासी तूफान में देंगे किसका साथ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button