देश

WhatsApp: बदल जाएगा वॉट्सएप! चैटिंग से लेकर कॉलिंग होगी नए अंदाज से; जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स

WhatsApp नया डिजाइन में दिखेगा. इस चीज का खुलासा WaBetaInfo ने किया है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए सुविधाओं और विकल्पों तक बेहतर पहुंच प्रदान करने पर काम कर रहा है. एंड्रॉइड के लिए वॉट्सएप के बीटा वर्जन्स में से एक ने दिखाया है कि प्लेटफॉर्म ऐप के यूजर इंटरफेस को बदलने पर विचार कर रहा है और हम ऐप के निचले भाग में एक नया नेविगेशन बार देखेंगे.

क्या होगा बदलाव

अभी तक चैट्स, कॉल्स, कम्युनिटीज और स्टेटस जैसे टैब्स ऊपर की तरफ देखने को मिलते हैं, वो आगे चलकर नीचे की तरफ नजर आएंगे. ऐसे में यूजर्स के लिए ऐप के नीचे से वॉट्सएप के कई सेक्शन को जल्दी से नेविगेट करना आसान हो जाएगा. अभी कुछ लोगों के लिए टैब के बीच स्विच करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा बड़ा फोन होने की वजह से होता है.

काफी डिमांड में था

इस सुविधा की काफी डिमांड थी और यूजर्स चाहते थे कि ऑप्शन्स नीचे की तरफ मिलें. यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए बदलाव कर रहा है. इसमें मामूली रिडिजाइन किया जाएगा. अभी तक वॉट्सएप ने कोई जवाब नहीं दिया है. यदि कुछ और परिवर्तन होते हैं, तो निकट भविष्य में हमें उनके बारे में सुनना चाहिए. लेटेस्ट बदलाव वॉट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.23.8.4 अपडेट में देखा गया है.

यह फीचर भी आ रहा

इसके अलावा, वॉट्सएप एक प्रमुख प्राइवेसी फीचर पर भी काम कर रहा है जो आपको चैट को लॉक और हाइड करने की सुविधा देगा. चैट को लॉक करने का ऑप्शन वॉट्सएप के कॉन्टैक्ट इंफो सेक्शन में दिखाई देगा. लोग चैट के लिए पासकोड और फिंगरप्रिंट लॉक सेट कर सकेंगे. जल्द ही यह सुविधा शुरू होने वाली है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button