देश

Vande Bharat: मोदी सरकार का ऐलान, इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों की आ गई मौज

Fastest Trains in India: यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने और ट्रेनों को अत्याधुनिक बनाने के लिए रेलवे लगातार काम कर रहा है. अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का निर्माण भी तेजी से चल रहा है और वंदे भारत जैसी ट्रेनों का भी लुत्फ यात्री उठा रहे हैं. नई दिल्ली से कटरा और नई दिल्ली से वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं. अब एक नए रूट पर वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड ट्रेन दौड़ाई जाएगी. रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के विधायकों के एक डेलिगेशन को बताया है कि जल्द ही मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य निरंजन दावखरे ने यह जानकारी दी है.

दावखरे ने कहा कि शुक्रवार को विधायकों के डेलिगेशन ने दानवे से मुलाकात की थी. इस दौरान दानवे ने डेलिगेशन को बताया कि मुंबई और गोवा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. दानवे ने कहा कि मुंबई-शिरडी और मुंबई-सोलापुर रूट पर हाल ही में शुरू की गई एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर मुंबई और गोवा के बीच भी ट्रेन चलाई जाएगी.

मंत्री ने डेलिगेशन को बताया कि मुंबई-गोवा रेल रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा हो गया है और निरीक्षण के बाद नई ट्रेन सर्विस शुरू की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल ने बैठक के दौरान मंत्री के साथ ठाणे और कोंकण क्षेत्र में रेलवे से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की. विधायकों ने यह मांग भी की कि ठाणे के मुंब्रा स्टेशन का नाम बदलकर मुंब्रा देवी स्टेशन किया जाए. दानवे ने उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की ओर से  इसका प्रस्ताव देने के बाद फैसला लिया जाएगा.

पिछले महीने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश को भी बड़ी खुशखबरी दी थी.उन्होंने कहा था कि दिल्ली से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी. रेल मंत्री ने कहा था कि दिल्ली से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी और खजुराहो रेलवे स्टेशन को क्लास वन बनाने की कार्ययोजना पर काम शुरू हो गया है. इस दौरान खजुराहो सांसद  विष्णुदत्त शर्मा ने रेल मंत्री वैष्णव से खजुराहो-बनारस और खजुराहो-भोपाल सीधी रेल सेवा शुरू करने का भी अनुरोध किया था.

(इनपुट-एजेंसी)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button