देश

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, आग में झुलसा बिहारी मजदूर का परिवार, 9 महीने के मासूम समेत 3 की मौत

DESK: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में दर्दनाक हादसा हुआ है. ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बाथू के केलुआ माजरा में हुए भीषण अग्निकांड में तीन अनमोल जिंदगियां मौत के मुंह में चली गईं. इस घटना में 25 साल की एक महिला उसके 9 महीने के बेटे और 5 साल की बहन जिंदा जल गए, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल होने के चलते पीजीआई रेफर कर दिया गया है. घटना के समय पूरा परिवार झुग्गी झोपड़ी में सो रहा था.

मृतकों की पहचान 25 वर्षीय सुमित देवी पत्नी विजय शंकर, 9 महीने के अंकित, पुत्र विजय शंकर और सुमित देवी की 5 साल की बहन नैना के रूप में की गई है. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह डीएसपी हरोली मोहन रावत ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार का एक परिवार करीब एक महीना पहले ही मेहनत मजदूरी करने के लिए इस जगह पर आया था और झुग्ग-झोपड़ी बनाकर रहना शुरू किया. सर्दी ज्यादा होने के चलते शनिवार रात परिवार के लोगों ने झोपड़ी के अंदर सेंकने के लिए आग जलाई थी. संभवत: इसी आग के चलते उनकी झोपड़ी में आग भड़क गई. देखते ही देखते अग्नि ने रौद्र रूप धारण कर लिया और आसपास की दो अन्य झोपड़ियां को भी अपनी चपेट में ले लिया.

घटना के दौरान झोपड़ी में सो रहे विजय शंकर उनकी पत्नी सुमित देवी 9 महीने का बेटा अंकित और विजय शंकर की साली 5 वर्षीय नैना आग की जद में आ गए. जब तक प्रवासी श्रमिक कुछ समझ पाते और इन लोगों को बचाने का प्रयास शुरू कर पाते तब तक सुमित देवी नैना और अंकित की मौत हो चुकी थी. कड़ी मशक्कत के बाद श्रमिकों ने घायल विजय शंकर को अधजली हालत में बाहर निकाला. उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में उपचाराधीन कराया गया.

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि करीब 11 बजे के आसपास पुलिस को इस अग्निकांड की सूचना मिली थी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button