देश

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़…स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए 59 युवक-युवतियां

गाजियाबाद पुलिस ने स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 6 स्पा सेंटर पर छापा मार कर 59 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. आरोपियों की संख्या ज्यादा होने पर थाने ले जाने के लिए बस भी बुलानी पड़ी. पुलिस ने ये कार्रवाई इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के आदित्य मॉल और हंस प्लाजा में की है. गाजियाबाद पुलिस जिस्मफरोशी के धंधे में जुटे और लोगों की जानकारी और जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि इंदिरापुरम इलाके में चल रहे कुछ स्पा सेंटरों में अवैध रूप से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की और दो स्पा सेंटरों के मालिक और चार मैनेजर को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही पुलिस ने 15 लड़कियों को हिरासत में लिया है

6 स्पा सेंटर को बंद कराया गया

छापेमारी के बाद एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर शाम को छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से मिली लड़कियों की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है. उनका कहना है कि उनसे यह काम जबरन कराया जा रहा था. पुलिस को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं.

लड़कियों को किया जा रहा था ब्लैकमेल

एसीपी ने बताया कि आदित्य माल में स्पा सेंटर की आड़ में जो धंधा चल रहा था. इस मामले में कार्यवाही करते हुए छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने कल 6 स्पा सेंटर पर छापेमारी की है. छापेमारी के दोरान 44 महिला और 15 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले थे. जांच पड़ताल में पता चला कि इन महिलाओं को स्पा के मालिक ओमप्रकाश, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, निशा, दीपक शर्मा और ललित भाटी ने ब्लैकमेल करके गलत काम करने के लिए मजबूर किया था. अब इन स्पा सेंटर को बंद कर कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पहले हुई छापेमारी में बरामद की गईं 60 लड़कियां

बता दें कि पुलिस ने पहले भी इंदिरापुरम इलाके में ऐसी ही छापेमारी की थी. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के पैसिफिक मॉल से 24 मई 2023 को पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापेमारी कर 60 लड़कियों और 39 युवकों को हिरासत में लिया था. छापेमारी के दौरान सभी स्पा सेंटरों के मैनेजर और मालिक को भी गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें देह व्यापार अधिनियम के अनुसार जेल भेजा गया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button