देश

PM Kisan 15th Installment : इस बार 4 करोड़ किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ, लिस्ट में चेक करें अपना नाम

PM Kisan 15th Installment: केंद्र की मोदी सरकार ने यूं तो देश में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं. लेकिन इनमें से एक योजना जो सबसे ज्यादा चर्चित है, वो है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. पीएम किसान योजना के चर्चित होने की एक वजह यह भी है कि देश में अगर सबसे ज्यादा संख्या में कोई वर्ग है तो वो है हमारा किसान.

भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां कि 70 प्रतिशत आबाद खेतीबाड़ी पर निर्भर है. ऐसे में किसान को ध्यान में रखकर शुरू की कई योजना लोगों के बीच काफी चर्चित है. इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है. योजना के तहत केंद्र सरकार किसानो के बैंक खातों में हर साल 6,000 रुपए की रकम ट्रांसफर करती है.

यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment : कल आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, खाते में भेजे जाएंगे ₹2000, तुरंत चेक करें डिटेल

PM Kisan Yojana

योजना की 15वीं किस्त 15 नवंबर को किसानों के खातों में क्रेडिट कर दी जाएगी

पीएम किसान योजना की यह राशि केंद्र सरकार हर चार महीने में 2,000 रुपए की किस्त के तौर पर किसानों के खाते में क्रेडिट करती है. इस बार योजना की 15वीं किस्त 15 नवंबर को किसानों के खातों में क्रेडिट कर दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दो हजार रुपए की किस्त देश के 8 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे.

लेकिन इस बीच ध्यान देने वाली बात यह है कि पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त की राशि 4 करोड़ किसानों के खातों में नहीं भेजी जाएगी. दरअसल, ये चार करोड़ किसान वो किसान जो अपात्रता की श्रेणी में आते हैं. इस तरह से किसान ने अपात्र किसानों पर अंकुश लगाकर लगभग 46 हजार करोड़ रुपए की धनराशि सुरक्षित कर ली है.

यह खबर भी पढ़ें- सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय का मुंबई में निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, जमानत पर बाहर थे सुब्रत रॉय

अप्रैल-जुलाई 2022 में सबसे अधिक किसान लाभान्वित हुए थे

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक अप्रैल-जुलाई 2022 में सबसे अधिक किसान लाभान्वित हुए थे. उस बर योजना के 11 करोड़ 27 लाख 90 हजार और 289 किसानों के खाते में योजना की 14वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में भेजी गई थी. जिसके बाद से केंद्र सरकार ने अपात्र किसानों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया था और अपात्र लोगों को लाभान्वित किसानों की लिस्ट से निकाल फेंका था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button