देश

Petrol Diesel Price: पटना से लेकर नोएडा तक बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के रेट, देखें आपके शहर में कितनी बदली कीमत

Petrol Diesel Price :अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगभग सपाट बनी हुई हैं. WTI क्रूड 0.04 डॉलर गिरकर 80.95 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 84.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

गुजरात में पेट्रोल और डीजल 70 पैसे सस्ता होकर बिक रहा है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 49 और डीजल 47 पैसे सस्ता हो गया है. झारखंड में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 25 और डीजल 24 पैसे महंगा हो गया है. राजस्थान में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 22 पैसे बढ़ गया है. बिहार में भी पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

Aaj Ka Rashifal: व्यापार से लाभ होगा, मित्र से मतभेद खत्म होंगे; पंडित जी से जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

इन शहरों में कितने बदले दाम

– नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

मोदी सरकार ने बदला Nehru Memorial का नाम, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा म्यूजियम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button