देश

मुंबई में ऑरेंज अलर्ट, बिहार में कोसी का कहर, जानें क्या है बाकी राज्यों में मौसम का हाल

नई दिल्ली: मौसम विभाग की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने भारी बारिश के साथ मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश होने की वजह से राज्य में सड़क, रेल और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली में हल्की बारिश वहीं एनसीआर में हल्की से थोड़ा ज्यादा बारिश की चेतावनी दी गई है।

IMD ने यमुना नदी के जल स्तर के बढ़ने की उम्मीद जताई है। साथ ही प्रशासन को सचेत रहने को कहा है। पिछले साल नदी के स्तर के बढ़ने के कारण आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई थी। इसी के साथ प्रशासन की भी तैयारी शुरू हो गई है। निचले इलाके में रह रहे लोगों को ऊपरी जगहों पर ले जाया गया है।

बिहार-यूपी पानी में डूबा

बिहार में कोसी नही उफान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटो में अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने की वजह से 21 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें मधुबनी में 6, औरंगाबाद में 4, पटना में 2 लोगों की मौत हो गई। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए सुझावों को पालन करने का आग्रह किया है।

इसके अलावा बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के हाईवे पर भी पानी भर गया है। राज्य के 20  जिलों में लगातार बारिश हो रही है। कई जिलों में घर के अंदर तक पानी आ चुका है। अभी भी मौसम विभाग  द्वारा सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। कुल मिलाकर सभी को सचेत रहने को कहा गया है।

कहीं भारी बारिश तो कहीं बिजली का खतरा

मौसम विभाग की ओर से मध्य महाराष्ट्र, केरल और दक्षिण कर्नाटक में 13 से 16 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा ओडिशा सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, अंडमान-निकोबार में 14 और 15 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से टेंपरेचर भी डाउन हुआ है।

मौसम विभाग द्वारा महाराष्ट्र के कई इलाके समेत उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा गुजरात, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार जताए है।

न्यूज़ बनाये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button