देश

Moto G04 Sale: 7999 रुपये में 16GB रैम! आज से शुरू होगी इस सस्ते मोटोरोला फोन की सेल

Motorola ने जी सीरीज में पिछले हफ्ते एक नया बजट स्मार्टफोन उतारा है और आज यानी 22 फरवरी से Moto G04 की सेल शुरू होने वाली है. Flipkart पर इस लेटेस्ट मोटोरोला मोबाइल फोन की सेल दोपहर 12 बजे से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. अहम खासियतों की बात करें तो 8 हजार रुपये से भी कम कीमत में उतारे गए इस मोटोरोला स्मार्टफोन में आप लोगों को 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा.

इस मोटोरोला फोन को सनराइज ऑरेंज, सी ग्रीन, कॉनकॉर्ड ब्लैक और सेटिन ब्लू रंग में खरीद पाएंगे. सेल शुरू होने से पहले आइए आपको Motorola Moto G04 की भारत में कीमत, फोन के साथ मिलने वाले फ्लिपकार्ट ऑफर्स और फोन में दी गई खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं.

इस Motorola Smartphone के 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 6 हजार 999 रुपये तय किया गया है. वहीं, इस हैंडसेट के 8 जीबी/128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 7,999 रुपये है.

इस Budget Smartphone के साथ मिलने वाले फ्लिपकार्ट ऑफर्स आप लोगों के पैसे बचाने में मदद करेंगे. यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए बिल पेमेंट पर 1 फीसदी (1000 रुपये तक) की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक और 247 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती EMI की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

Moto G04 Specifications

  • डिस्प्ले: इस फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर मिलेगा.
  • कैमरा सेटअप: फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेंसर है. वहीं, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है.
  • बैटरी क्षमता: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी.
  • कनेक्टिविटी: इस बजट स्मार्टफोन में ब्लूटूथ वर्जन 5, 4जी LTE, जीपीएस और डुअल बैंड वाई-फाई सपोर्ट शामिल है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button