देश

LPG Price Hike: महंगा हुआ कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर, 209 रुपये तक की बढ़ोतरी, जानिए अब कितना हो गया भाव

LPG Price Hike: अक्टूबर महीने की शुरुआत में आज से आम आदमी को एलपीजी गैस सिलेंडर के ज्यादा पैसे चुकाने होंगे, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 1 अक्टूबर, 2023 यानी आज से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये पर बिक रहा हैं.

इससे पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1522.50 रुपये में बिक मिल रहा था. हालांकि, राहत की बात है कि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इन शहरों में क्या हैं कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम

दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 203.50 रुपये की बढ़त हुई है और यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1636.00 रुपये के बजाय 1.839.50 रुपये पर मिल रहा है. मुंबई में इसकी कीमत 1,684 प्रति सिलेंडर तक पहुंच गई है. चेन्नई में कीमत 1,695 रुपये से बढ़कर 1898 रुपये हो गई है.

घरेलू एलपीजी की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. यह अपने पुराने रेट पर मिल रहा है. दिल्ली में 14.20 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में मिल रहा है.

Rule Change From 1st October : कहीं राहत, तो कहीं झटका… सेविंग स्कीम पर ब्याज दर बढ़ी तो LPG के दाम में इजाफा, आज से हुए 5 बड़े बदलाव

आम आदमी पर क्या असर होगा

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी नहीं होने से आम आदमी को राहत मिली है. लेकिन, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे का असर आम आदमी की जेब पर जरूर पड़ेगा, क्योंकि इससे होटल रेस्टोरेंट में खाना पीना महंगा हो सकता है.

दरअसल होटल रेस्तरा में व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही उपयोग किया जाता है. इससे पहले सितंबर में सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती कर दी थी और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 400 रुपये सस्ता कर दिया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button