देश

Netflix की तरह ये OTT प्लेटफॉर्म भी करने जा रहा है ‘वन पासवर्ड वन यूजर’ नियम, जानिए कब तक होगा लागू

Disney Plus Password Sharing Restricted: देश का प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने पासवर्स शेयरिंग की सुविधा पर रोक लगाई है। कंपनी ने इसे लोगों के बीच में ‘वन पासवर्ड वन यूजर’ के नियम के तहत लागू किया था, जिसके बाद से लोगों के लिए दोस्तों के पासवर्ड आइडी से नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसी तरह से डिज्नी प्लस भी अपने यूजर्स के लिए एक नया नियम लाने की तैयारी में है।

पासवर्ड शेयररिंग पर लगेगी रोक

डिज्नी+ के नए मोनिटाइजेशन रणनीति के हिस्से के रूप में नेटफ्लिक्स जैसी पासवर्ड-शेयरिंग क्रैकडाउन सिस्टम लागू करने का प्लान बना रहा है। कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने भविष्य की बेनिफिट-ड्राइविंग प्लानों को शेयर किया। इस रणनीति के हिस्से के रूप में डिज्नी+ इस साल के अंत तक अतिरिक्त नियमों और शर्तों के साथ ग्राहक समझौते को अपडेट करेगा। ऐसे में साल 2024 की शुरुआत तक प्लेटफॉर्म पर पासवर्ड-शेयरिंग क्रैकडाउन लागू कर सकता है।

ये भी पढ़िए- अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते है ज्यादा पेमेंट , आरबीआई ने बढ़ाई यूपीआई लिमिट

रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए लागू कर सकते हैं ये नियम

पिछले तीन महीनों में डिज्नी+ ने कनाडा और अमेरिका में 3 लाख से ज्यादा ग्राहक खो दिए हैं। इसी तरह इसकी भारतीय सहायक कंपनी डिज्नी+ हॉटस्टार के भी 12.5 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों की गिरावट का अनुभव हुआ है। हालांकि, अमेरिका में प्रति भुगतान यूजर औसत रेवेन्यू $7.14 से बढ़कर $7.31 हो गया है।

इस दिन से लागू होंगी डिज्नी+ की नई कीमत

प्लेटफॉर्म ने एड-फ्री डिज्नी+ की सब्सक्रिप्शन फीस 10.99 डॉलर प्रति माह से बढ़ाकर 13.99 डॉलर कर दिया है। इसकी नई कीमतें 12 अक्टूबर 2023 से लागू होंगी। इसके अलावा कंपनी ने 7.99 डॉलर प्रति माह की कीमत पर एक नया एडवर्टाइजमेंट पोस्ट सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button