देश

Kanhaiya Kumar NSUI In-Charge: कन्हैया कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, कांग्रेस ने बनाया NSUI का प्रभारी

Kanhaiya Kumar NSUI In-Charge: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी लगातार संगठन में फेरबदल कर रही है. इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार को कन्हैया कुमार को नई जिम्मेदारी दी. पार्टी ने उन्हें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) का प्रभारी नियुक्त किया. बता दें कि कन्हैया कुमार जेएनयू में छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं. 2021 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी.

कन्हैया को एनएसयूआई का प्रभारी बनाना, किस तरफ इशारा करता है, यह अगले कुछ दिनों में पता चल जाएगा. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कन्हैया कुमार को प्रभारी बनाने की घोषणा की. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है. 1987 में जन्मे कन्हैया कुमार 2015 में जेएनयू के प्रेसिडेंट बने थे.

कांग्रेस के पहले CPI में थे कन्हैया

कांग्रेस का दामन थामने से पहले वो सीपीआई में थे. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था, मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं क्योंकि यह सिर्फ एक पार्टी नहीं है, यह एक विचार है. उन्होंने कहा था कि यह देश की सबसे पुरानी और सबसे लोकतांत्रिक पार्टी है और मैं लोकतत्र को मजबूत बनाने पर जोर दे रहा हूं. सिर्फ मैं ही नहीं मेरे जैसे कई लोग सोचते हैं कि देश कांग्रेस के बिना जीवित नहीं रह सकता.

2019 में लड़ा था लोकसभा का चुनाव

बता दें कि कन्हैया बिहार के बेगुसराय से आते हैं. उन्होंने 2019 में यहां से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. मगर वह इस चुनाव में हार गए थे. कन्हैया को करीब 4 लाख से अधिक वोटों से हार मिली थी. कन्हैया कुमार पर 2016 में JNU में एक रैली के दौरान राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था.

1971 में हुई थी NSUI की स्थापना

बता दें कि एनएसयूआई की स्थापना 9 अप्रैल 1971 को की गई थी. इंदिरा गांधी ने केरल छात्र संघ और पश्चिम बंगाल राज्य छात्र परिषद का विलय करके NSUI की स्थापना की थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button