देश

IQOO 12 और IQOO 12 Pro लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर-झक्कास कैमरा और सुपर फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां

आईकू ने ग्राहकों के लिए IQOO 12 Series में दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज में IQOO 12 और IQOO 12 Pro को उतारा गया है. याद दिला दें कि ये दोनों ही मॉडल्स कंपनी के आईकू 11 और आईकू 11 प्रो के ही अपग्रेड मॉडल्स हैं. आईकू 12 प्रो कंपनी का प्रीमियम वेरिएंट है जिसे बड़े डिस्प्ले और हाई वॉटर रेसिस्टेंस आईपी रेटिंग और बड़ी बैटरी जैसी खूबियों से पैक्ड किया गया है.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आईकू अगले महीने 12 दिसंबर को भारतीय बाजार में IQOO 12 स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है, ऑफिशियल लॉन्च के बाद इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

दोनों फोन में क्या है एक जैसा?

आईकू 12 और आईकू 12 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन्स में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा दोनों ही मॉडल्स एचडीआर10 सपोर्ट करते हैं. सिक्योरिटी के लिए आपको दोनों ही डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

दोनों ही स्मार्टफोन्स में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, इसके अलावा गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए ई-स्पोर्ट्स क्यू1 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. हीट को दूर करने के लिए वीसी वैपर चैंबर ही नहीं फोर ज़ोन कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में स्कूलों से काटे गए 22 लाख से ज्यादा बच्चों के नाम, फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें प्रक्रिया

फीचर्स

डिस्प्ले: आईकू 12 में 6.74 इंच की फ्लैट एमोलेड1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है तो वहीं दूसरी तरफ आईकू 12 प्रो में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाली स्क्रीन मिलेगी.

कैमरा सेटअप की बात करें तो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस दिया गया है जो 3x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए दोनों ही मॉडल्स में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा.

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए दोनों ही मॉडल्स में क्वालकॉम कंपनी का पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. बैटरी क्षमता की बात करें तो आईकू 12 में 120 वॉट वायर्ड चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है तो वहीं आईकू 12 प्रो में 120 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट के साथ 5100 एमएएच बैटरी मिलती है.

iQOO 12 Pro: जानें कीमत

प्रो वेरिएंट के सभी वेरिएंट्स में आप लोगों को 16 जीबी रैम मिलेगी, 16 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 4999 चीनी युआन (लगभग 58,000 रुपये), 16 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5499 चीनी युआन (लगभग 63,800 रुपये) है. इस डिवाइस के टॉप वेरिएंट में 16 जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज है और इस वेरिएंट का दाम 5999 चीनी युआन (लगभग 69,700 रुपये) है.

Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना क्यों माना जाता है शुभ? जानिए इसके पीछे क्या है मान्यता

IQOO 12 Price: जानिए कीमत

इस आईकू मोबाइल के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3999 चीनी युआन (लगभग 46,400 रुपये), 16 जीबी रैम/512 जीबी वेरिएंट की कीमत 4299 चीनी युआन (लगभग 49,900 रुपये) और 16 जीबी/1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4699 चीनी युआन (लगङग 54,600 रुपये) है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को तीन कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है, व्हाइट, ब्लैक और रेड.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button