देश

INDIA गठबंधन फेल हो चुका है, अब डबल इंजन की सरकार बिहार का विकास करेगी… नीतीश की वापसी पर बोले जेपी नड्डा

बिहार में अब एनडीए की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. सियासी घटनाक्रम के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे हुए हैं. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए नड्डा ने कहा नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी से खुशी है. बिहार में जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था और अब डबल इंजन की सरकार राज्य का विकास करेगी.

नड्डा ने कहा कि जब-जब बिहार में एनडीए सरकार रही है तब-तब तेजी से विकास हुआ. बिहार को अगर विकार के राह पर लाना है तो हमारा गठबंधन जरूरी है. ऐसे में नीतीश कुमार का एनडीए में वापस आना बिहार के लिए सुखद है. डबल इंजन की सरकार का बेहतर प्रभाव होगा. जब भी हमारा गठबंधन होता है तो राज्य में स्थिरता होती है.
वहीं, इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ये पूरी तरह से फेल हो चुका है. ये गठबंधन परिवार बचाने के लिए है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याया यात्रा पर नड्डा ने कहा कि इनकी अन्याय यात्रा चल रही है. बिहार में हम लोकसभा और विधानसभा की सभी सीटें जीतेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button