देश

मैं फांसी लगाने जा रही हूं…दोस्त ने दिया धोखा तो खुदकुशी करने पर आमादा हुई नाबालिग, इंस्टाग्राम ´पर डाली पोस्ट, एक्शन में आई पुलिस

DESK: यूपी के हाथरस में इंस्टाग्राम पर एक नाबालिग की पोस्ट देखकर हड़कंप मच गया। इंस्टाग्राम पर पड़ी इस पोस्ट की खबर पुलिस को लगी तो वह एक्शन में आई और संबंधित युवती की तलाश में जुट गई। बीस मिनट के अंदर ही पुलिस ने छात्रा की लोकेशन तलाशी और रात करीब डेढ़ बजे उसके घर पहुंचकर उसे समझाया। जानकारी करने पर पता चला कि एक नाबालिग अपने दोस्त के धोखे से खफा थी। दोस्त की धोखेबाजी ने नाबालिग लड़की को इस कदर तोड़ दिया कि वह खुदकुशी पर आमादा हो गई। इससे पहले उसने इंस्टाग्राम पर खुदकुशी की बात पोस्ट कर दी।

पुलिस के अनुसार हाथरस गेट इलाके में रहने वाली छात्रा एक इंटर कॉलेज में 11वीं की कक्षा में पढ़ती है। किशोरी ने रात के 11:23 मिनट पर एक पोस्ट अपलोड किया। उस पोस्ट में एक युवक का नाम लेकर लिखा है कि मेरी कमी अब महसूस होगी तुमको। आई हेट यू, तुमसे यह उम्मीद नहीं थी। गुड वॉय फ्रेंड्स आज की रात मेरी आखिरी रात होगी।

मुझे धोखा मिला है और मैं सह नहीं पा रही हूं। जिस पर खुद से ज्यादा विश्वास किया आज उसने मुझे धोखा दे दिया। मैं फांसी लगाने जा रही हूं। मुझे माफ कर देगा। आई रीयली सॉरी मम्मी पापा, हो सकते तो मुझे माफ कर देना…। किशोरी के इस पोस्ट को डालने के बाद पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने उसे देखा और तुरन्त ही सर्विलाइंस के जरिए छात्रा की लोकेशन पता कर ली।

रात करीब साढ़े बारह बजे कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी सतेन्द्र राघव अपनी टीम को लेकर कोहरे में तमाम मकानों के दरवाजे खटखटाते रहे। आखिर में रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने किशोरी के दरवाजे पर दस्तक दे दी। उस समय वह अपने माता पिता के साथ सो रही थी। शनिवार सुबह किशोरी को थाने बुलाकर उसे समझाया। उसने कहा कि वह अपने दोस्तों को डराना चाह रही थी। खुदकुशी जैसा कोई इरादा नहीं था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button