देश

मोबाइल गुम हो जाए तो कैसे करें शिकायत? चोरी का सेलफोन खोजने में बिहार 9वें स्थान पर

DESK: सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) सेवा के लांच होने के तीन महीने के अंदर बिहार सहित विभिन्न राज्यों से लाखों लोगों ने अपने मोबाइल के गुम होने की शिकायतें दर्ज कराई हैं। बिहार की बात करें तो 16 अगस्त तक सीईआईआर की साइट पर सिम ब्लॉक कराने में 10वें नंबर पर, मोबाइल ट्रैक कराने में नौवें स्थान पर और मोबाइल रिकवर होने में बिहार का स्थान 10वां है।

5810 लोगों ने मोबाइल ब्लॉक कराया, 303 रिकवर हुए

सीईआईआर की साइट पर मोबाइल गुम होने पर बिहार के 5810 लोगों ने सिम को ब्लॉक कराया। उस साइट के सहारे कुल 1865 लोगों के मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस कर लिया गया। 303 लोग ऐसे भी हैं जिनका मोबाइल रिकवर भी किया गया। उस लिस्ट में ब्लॉक कराने वाले लोगों की संख्या सर्वाधिक दिल्ली की रही जहां पर 3.76 लाख लोगों ने अपने सिम को ब्लॉक कराया। कर्नाटक और महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा लोगों ने अपने सिम को ब्लॉक कराया। मोबाइल रिकवरी की बात करें तो पिछले तीन महीने में कर्नाटक के 9424 लोगों के मोबाइल को रिकवर किया गया। तेलंगाना में 5568 और महाराष्ट्र में 4757 लोगों के मोबाइल उन्हें वापस दिलाए गए।

बिहार से 91228 शिकायत, आंध्र प्रदेश 3:53 लाख के साथ पहले स्थान पर

मोबाइल गुम हो जाने पर सीईआईआर की साइट पर शिकायत दर्ज कराने की बात करें तो बिहार के 91228 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। 16 अगस्त तक ही आंध्र प्रदेश के 3.53 लाख लोगों ने इस साइट पर शिकायत दर्ज कराई, जो सर्वाधिक है। दिल्ली से 1.38 लाख 824, महाराष्ट्र से एक लाख 96 हजार 867, कर्नाटक से 1.50 लाख, पूर्वी उत्तर प्रदेश से 1.23 लाख, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 67981 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। इस सेवा के लांच होने के बाद 16 अगस्त तक 18 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उनमें से 8.97 लाख लोगों की शिकायतों का निष्पादन किया जा चुका है।

सीईआईआर पर ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

आपका मोबाइल फोन गुम या चोरी हो गया है तो रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआइआर) पोर्टल लांच किया गया है। पोर्टल ceir.gov.in पर जाकर अपने मोबाइल को तुरंत ब्लाक करा सकते हैं, ताकि आपका डेटा व निजी जानकारी कोई गलत इस्तेमाल न कर सके। घर बैठे ही पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज कर आइएमईआइ को ब्लाक करवाया जा सकता है। पोर्टल पर ब्लॉक व अनब्लॉक करने की भी सुविधा है। फोन मिलने पर उसके मालिक को सूचित किए जाने का भी प्रावधान है।

SIM Card लेना हुआ अब मुश्किल, अश्विनी वैष्णव ने लिया बड़ा फैसला, 52 लाख कनेक्शन किए रद्द

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button