देश

20 सेकंड में खाली की पूरी मैगजीन, राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष के मर्डर का Video

DESK: जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों हमलावर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ एक कमरे में बैठे हुए थे. फिर एकाएक दोनों सोफे से उठकर सुखदेव सिंह पर गोली चलाने लगते हैं. यह देख वहां बैठे अन्य लोग समह जाते हैं. 20 सेकंड के अंदर ही इन बदमाशों ने अपनी पूरी की पूरी मैगजीन ही खाली कर दी. सुखदेव सिंह की हत्या का वीडियो दिल दहला देने वाला है.

जानकारी के मुताबिक, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने के लिए जितने भी बदमाश आए थे, वो सब स्कॉर्पियो गाड़ी से आए थे. इन्होंने अपनी गाड़ी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर के बाहर खड़ी की थी. इस वारदात में एक अन्य नवीन शेखावत, जिसकी मौत हुई है, वो बदमाशों के साथ आया था. बदमाशों ने उसे सिर्फ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने का जरिया बनाया था.

नवीन के साथ दो अन्य बदमाश सुखदेव से मिलने गए थे. जैसे ही सुखदेव पर दोनों पर ने फायर किया, नवीन हड़बड़ा गया. वह बाहर की तरफ भागा, लेकिन बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी, ताकि कोई सबूत न रहे. हत्या करने के बाद बदमाश इसी स्कॉर्पियो गाड़ी से फरार हो गए. इन दोनों बदमाशों ने सुखेदव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग की उनकी पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही इनके साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में और कितने बदमाश आए थे, ये भी अभी पता नहीं चल पाया है.

10 मिनट तक बातचीत की, फिर मारी गोली

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि दोनों हमलावरों ने पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से 10 मिनट बातचीत की, यानी कि हमलावर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के जानकार थे. इन दोनों ने सुखदेव के गनमैन पर भी फायरिंग की, उसके पैर में गोली लगी है. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी है. सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है.

श्याम नगर में दाना-पानी रेस्टोरेंट के पीछे ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर था, जहां पर ये वारदात हुई. बता दें कि पूर्व में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लॉरेंस विश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस विश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने ये धमकी दी थी. धमकी मिलने के बाद सुखदेव ने जयपुर पुलिस को ज्ञापन देकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.

पूर्व CM वसुंधरा राजे ने जताया दुख

वहीं सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दुख जताया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि, “राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. यह प्रदेश की लचर कानून-व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करे.”

तलब किए गए राजस्थान के DGP

राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी को तबल किया है. कलराज मिश्र ने इस संबंध में अपराधियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने डीजीपी से फोन पर जानकारी ली और प्रदेश में कानून एवं शांति-व्यवस्था सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने डीजीपी से कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button