देश

Deepfake AI Scam: वॉट्सऐप पर आपका न्यूड वीडियो भेजकर कोई कर रहा ब्लैकमेल? बिना डरे यहां करें शिकायत

Deepfake AI Scam: डीपफेक का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. आए दिन किसी ना किसी बॉलीवुड स्टार या राजनेता का डीपफेक वीडियो वायरल होता रहता है. सिर्फ सेलिब्रिटीज ही नहीं बल्कि आम लोग भी डीपफेक टेक्नोलॉजी का शिकार बनते हैं. साइबर अपराधी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से लोगों की डीपफेक तस्वीरें और वीडियो बनाते हैं. लोगों को वॉट्सऐप पर उनकी न्यूड फोटो और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जाता है. साइबर जालसाज मासूम लोगों को न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं और उन्हें डिलीट करने के बदले पैसे मांगते हैं.

अगर किसी ने आपका न्यूड वीडियो बना लिया है और आपको वॉट्सऐप पर ब्लैकमेल कर रहा है तो आपको साइबर क्राइम हेल्पलाइन की मदद लेनी चाहिए. भारत सरकार ने साइबर क्रिमिनल्स से निपटने के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन पोर्टल बनाया है. यहां जाकर आप साइबर जालसाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आइए देखते हैं कि साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में शिकायत कैसे दर्ज करते हैं.

साइबर सेल में करें शिकायत

ब्लैकमेल करने वाले साइबर क्रिमिनल के खिलाफ आप साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

  • शिकायत दर्ज करने के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
  • इस पोर्टल पर अकाउंट बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को फॉलो करें. अकाउंट बनने के बाद लॉगइन करें.
  • शिकायत दर्ज करने के दौरान घटना की डेट और टाइम की डिटेल्स बताएं. इसके अलावा वीडियो और स्क्रीनशॉट्स जैसे सबूत भी अपलोड करें.

ऐसे चेक करें कंप्लेंट स्टेटस

साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बाद एक्नॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा. इस नंबर को अपने पास संभाल कर रखें. यहां आप आसानी से अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं. इसके के लिए ट्रैक योर कंप्लेंट (Track Your Complaint) ऑप्शन पर जाना होगा. यहां एक्नॉलेजमेंट नंबर लिखने के बाद Get OTP पर टैप करें.

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करने के बाद सबमिट पर टैप करें. आपकी शिकायत का स्टेटस आ जाएगा.

इंटरनेट से हटवाएं अपने न्यूड फोटो-वीडियो

इंटरनेट से अपने न्यूड फोटो-वीडियो हटवाने के लिए आप StopNCII.org वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाकर अपना केस रजिस्टर्ड करें. इसके लिए आपको फॉर्म में कुछ डिटेल्स देनी होंगी. कंपनी का दावा है कि वो इंटरनेट पर बिना इजाजत शेयर या अपलोड किए फोटो-वीडियो को हटा सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button