देश

Bihar Weather: पटना समेत 10 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी

Rain in Bihar: राजधानी समेत प्रदेश के आसपास व अन्य जिलों में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। इस कारण लोगों को चार दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

पटना में दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। हालांकि, सुबह से ही आंशिक बादल छाए हुए थे। वर्षा के कारण पटना के अलग-अलग इलाकों के विधानसभा, पुराना सचिवालय, इको पार्क, कंकड़बाग, गांधी मैदान समेत अन्य भागों में जलजमाव की स्थिति बनी रही। हालांकि, बाद में विभिन्न जगहों से पानी की निकासी हो गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून द्रोणिका रेखा बीकानेर, अलवर, ग्वालियर, सिद्धि, शांति निकेतन होते हुए दक्षिण मिजोरम की ओर गुजर रही है। साथ एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण उत्तरप्रदेश के आसपास बना हुआ है।

इनके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत 10 जिलों मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, खगड़िया, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा में भारी व बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है। वहीं, कई स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपातकी चेतावनी है।

उत्तर भारत में हो रही भारी वर्षा के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर जलजमाव हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है।

रद की गईं ट्रेनें

  • 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल
  • 05734 कटिहार से अमृतसर के बीच लने वाली ट्रेन
  • कामाख्या से चलने वाली 15655 कामाख्या-एसभीडी कटरा एक्स
  • गुवाहाटी से खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • 15656 एसभीडी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस भी रद कर दी गई
  • अमृतसर से चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस
  • 12331 हावड़ा से जम्मूतवी के बीच चलने वाली हिमगिरि एक्सप्रेस
  • 14674 अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली शहीद एक्सप्रेस
  • 14649 जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली सरयू जमुना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button