देश

बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव को होटल से निकाला निजी सहायक ने दी होटल के खिलाफ तहरीर

DESK: बिहार सरकार में मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को वाराणसी के एक होटल से शुक्रवार देर रात बिना बताए निकाले जाने का प्रकरण सामने आया है. इस मामले में तेज प्रताप यादव के निजी सहायक की तरफ से वाराणसी के सिगरा थाने में तहरीर देकर होटल के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है. फिलहाल इस मामले में संबंधित थाना इंचार्ज अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं.

बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव शुक्रवार देर रात वाराणसी के एक होटल में पहुंचे. वहां दोपहर में काशी आने के बाद वे रुके थे. वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के इस होटल में जब वह रात में दर्शन पूजन करने के बाद लौटे तो उनके एक कमरे का सारा सामान निकाल कर बाहर रखा गया था. उनके करीबी प्रदीप राय ने बताया कि तेज प्रताप वाराणसी आए हुए थे और हम सभी उनसे मिलने के लिए आए थे. इस दौरान पता चला कि तेज प्रताप यादव जिस कमरे में रुके थे, उसके ठीक बगल वाला कमरा जो 206 नंबर का है, उसमें उनके सिक्योरिटी स्टाफ के सामान को निकाल कर बाहर रिसेप्शन पर रख दिया गया था.

देर रात तेज प्रताप यादव अपने स्टाफ के साथ होटल पहुंचे तो कमरा नंबर 206 में रखा उनका सामान निकालकर बिना किसी सूचना के रिसेप्शन के पास रख दिया गया था. तेज प्रताप यादव के निजी सहायक का यह भी आरोप है कि तेज प्रताप यादव के कमरे को खोलकर उनका सामान भी इधर-उधर किया गया है, जो सुरक्षा से बड़ा खिलवाड़ है. क्योंकि, तेज प्रताप यादव एक मंत्री हैं. फिलहाल इस मामले में सिगरा थाने पर तहरीर दी गई है. पुलिस इस पूरे प्रकरण पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है. एसओ सिगरा का कहना है कि इस मामले में तहरीर मिली है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, तेज प्रताप यादव अभी वाराणसी में हैं और मीडिया से बातचीत नहीं कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button