देश

राम मंदिर खुलने से पहले मिली बड़ी सौगात, ₹1000 तक सस्ता होगा हवाई सफर

देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने एक बड़ा ऐलान किया है. उसकी इस घोषणा के बाद फ्लाइट्स का किराया 1000 रुपए तक सस्ता हो जाएगा. कंपनी की ओर से फ्लाइट के किराए में कटौती का ऐलान ऐसे समय किया गया है जब देश को राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार है. अयोध्या एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस शुरू करने वाली इंडिगो पहली कंपनी है. अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है. किराए में इस कटौती का फायदा शादियों के सीजन में भी देखने को मिलेगा.

दरअसल इंडिगो ने विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में कमी के बाद हवाई यात्रा के टिकट पर वूसले जाने वाले ‘फ्यूल चार्ज’ को बंद करने का ऐलान किया. कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसका ऐलान किया जो आने वाले दिनों में हवाई यात्रा के किराए में 1,000 रुपये तक की कमी लाएगा.

वसूल रहा थी फ्यूल चार्ज

देशभर में एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में उछाल के बाद इंडिगो ने 6 अक्टूबर 2023 से हवाई किराए के साथ फ्यूल चार्ज भी वसूलना शुरू किया था. दूरी के आधार पर ये शुल्क 300 रुपए से लेकर 1,000 रुपए के बीच था. अब जब एटीएफ की कीमतों में नरमी आई है तो इंडिगो ने फ्लाइट टिकट में से फ्यूल चार्ज को हटा दिया है. कंपनी का कहना है कि वह अपना ऑपरेशन एक्सपेंड करने पर भी ध्यान दे रही है, इसलिए भी उसने 4 जनवरी से फ्लाइट के टिकटों पर फ्यूल चार्ज को हटाने का काम किया है.

ऐसे लग रहा था फ्यूल चार्ज

अभी तक इंडिगो दूरी के हिसाब से टिकट पर फ्यूल चार्ज वसूल रही थी. 500 किलोमीटर तक के लिए ये प्रति यात्री 300 रुपए था. जबकि 501-1,000 किलोमीटर की दूरी के लिए यह राशि 400 रुपए थी. इसी तरह 1,001-1,500 किलोमीटर तक के लिए 550 रुपए, 1,501-2,500 किलोमीटर के लिए 650 रुपए और 2,501-3,500 किलोमीटर के लिए 800 रुपए था. इसके अलावा 3,501 किलोमीटर तथा उससे अधिक के लिए यह राशि 1,000 रुपए थी. ईंधन शुल्क हटने से इंडिगो की फ्लाइट टिकट की कीमत कम से कम 300 रुपए से 1,000 रुपए तक कम हो जाएगी.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में गड़बड़ी की साजिश, संभाजी नगर के 11 युवकों से पूछताछ कर रही UP ATS

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button