देश

Bhagya Laxmi Yojana: सरकार बेटी के जन्म पर देगी 50,000 रुपये की आर्थिक मदद, ऐसे फटाफट करें आवेदन

Bhagya Laxmi Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से बेटियों के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बेटियों के फ्यूचर को बेहतर बनाने के लिए धांसू स्कीम्स चलाई जा रही हैं। जिनके द्वारा हर कोई अमीर बनने का सपना देश रहा है। अगर आपके घर बेटी का जन्म हुआ है तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। सरकार बेटियों के लिए एक ऐसी धाकड़ स्कीम की शुरुआत की है जिससे बेटियों को आगे पढ़ाई करने के लिए पैसा मिलेगा।

दरअसल ये स्कीम उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। जिसका नाम भाग्य लक्ष्मी योजना (bhagya laxmi yojana) है। इसके द्वारा बेटी को आर्थिक मदद के लिए 50,000 रुपये दिए जाएंगे। इन पैसों से बेटी आगे की पढ़ाई कर सकती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके बारे में डिटेल से जानें।

भाग्यलक्ष्मी योजना की पूरी डिटेल

राज्य सरकार की ओर से BPL परिवार की बेटी को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। ये पैसा लड़कियों के बेहतर भविष्य को बनाने के लिए दिया जाता है। इस स्कीम में लड़कियों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कक्षा के हिसाब से पैसा दिया जाता है। जैसे कि बिटिया के कक्षा 6 में पहुंचने पर 3 हजार रुपये, कक्षा 8 में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये, 10 वीं में प्रवेश पर 7 हजार रुपये और 12वीं में प्रवेश पर 8 हजार रुपये सहायता राशि दी जाएगी।

कौन उठा सकता है भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ

आवेदन करने के लिए परिवार की सालाना इनकम 2 लाख रुपये से कम हो। इसके साथ में बेटी की आयु 18 साल होने पर शादी हो। बेटी के माता-पिता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हों। बीपीएल परिवार में जन्मी बेटी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है। इस योजना का लाभ एक परिवार से दो बेटियां लाभ उठा सकती हैं।

योजना के लिए आवेदन करने के लिए https://mahilakalyan.up.nic.in/ नाम की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके अलावा https://pmmodiyojana.in/wp-content/uploads/2022/10/Bhagya.pdf नाम के लिंक पर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड कर फिल करके जमा कर सकते हैं।

भाग्यलक्ष्मी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। जिसमें माता-पिता का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि की जरुरत होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button