देश

October 2023 Bank Holidays: अक्टूबर में कितने दिन बैंकों में लटकेंगे ताले, फटाफट चेक करें

नई दिल्ली : अक्टूबर महीने की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं, सितंबर महीने का आखिरी सप्ताह भी आज से शुरू हो गया है. हर बार की तरह इस बार भी भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर 2023 महीने की छुट्टियों का एलान कर दिया है. बता दें, केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. अक्टूबर महीने में बैंकों की छुट्टियां करीब 16 दिन हैं. इसमें सार्वजनिक अवकाश भी शामिल हैं. आइये जानते हैं अक्टूबर में कितने दिन बैंकों में ताले लटकेंगे.

आरबीआई ने अक्टूबर 2023 महीने की हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट पर एक नजर डालें तो करीब 16 दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा. इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश भी शामिल किए गए हैं. वैसे आजकल सभी बैंकों के काम ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं. असुविधा से बचने के लिए सभी जरूरी काम फटाफट निपटा लें.

हॉलिडे लिस्ट पर डालें एक नजर

बैंक के कामों के लिए हर शख्स परेशान रहता है. इसके लिए उसे तमाम चक्कर भी लगाने पड़ते हैं. इस महीने अक्टूबर में बैंक का कोई काम छूट न जाए इसलिए सभी काम फौरन निपटा लें, ऐसा न हो कि बाद में परेशानी उठानी पड़े. भारतीय रिजर्व बैंक की लिस्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने में करीब 16 दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा. वैसे राज्यों के हिसाब से हर राज्य में छुट्टियों की संख्या घट-बढ़ भी सकती है. ऐसे में घर से निकलने से पहले एक बार छुट्टियों का कैलेंडर चेक कर लें.

अक्टूबर 2023 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

तारीख दिन कारण राज्य
01 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
02 अक्टूबर सोमवार गांधी जयंती सभी राज्य
08 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
14 अक्टूबर शनिवार दूसरा शनिवार और महालय कोलकाता समेत सभी राज्य
15 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
18 अक्टूबर बुधवार कटि बिहु सिर्फ गुवाहाटी में बंद रहेंगे बैंक
21 अक्टूबर शनिवार दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता
22 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
23 अक्टूबर सोमवार महानवमी, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा, विजयादशमी अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा,कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलॉंग, तिरुवनंथपुरम
24 अक्टूबर मंगलवार दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंड़ीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, पटना, रांची, शिलॉंग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंथपुरम
25 अक्टूबर बुधवार दुर्गा पूजा (दसईं) 25 गंगटोक
26 अक्टूबर गुरुवार दुर्गा पूजा(दसईं)/परिग्रहण दिवस गंगटोक, जम्मू, श्रीनगर
27 अक्टूबर शुक्रवार दुर्गा पूजा (दसईं) गंगटोक
28 अक्टूबर शनिवार लक्ष्मी पूजा, चौथा शनिवार कोलकाता समेत सभी राज्य
29 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
31 अक्टूबर मंगलवार सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन अहमदाबाद

रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर चेक करें हॉलिडे लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक छुट्टियों से संबंधित हर जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करता है. अक्टूबर 2023 की हॉलिडे लिस्ट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. आप घर बैठे (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके बैंक की छुट्टियों के बारे में पता कर सकते हैं.

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी उपलब्ध

अक्टूबर 2023 में बैंकों की छुट्टियों में बैंक संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना हो तो आप ऑनलाइन सेवा की सुविधा ले सकते हैं. सभी बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं 24 घंटे चालू रहती हैं. पैसों के लेन-देन भी आसानी से हो सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button