OYO Room में आधार कार्ड देने से पहले करें ये काम, नहीं रहेगा कोई खतरा

जब भी किसी OYO रूम या होटल में जाते हैं तो आपसे चेक- इन के दौरान आधार कार्ड मांगा जाता है. ऐसे में आप वेरिफिकेशन के लिए ओरिजनल आधार कार्ड की कॉपी या उसकी फोटो सेंड कर देते हैं. लेकिन आपका ये कदम आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. इससे आपका पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है. आपका अकाउंट खाली हो सकता है. कहीं पर आधार कार्ड देने से पहले आपको 10 बार सोचना चाहिए. इससे बचने के लिए आपको ऐसी जगहों पर अपना Masked AADHAAR CARD यूज करना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि आप मास्क्ड आधार कार्ड कैसा होता है और इसे आप कैसे बना सकते हैं.

आधार कार्ड और मास्क्ड आधार में अंतर?

Aadhaar Card आपके सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. आधर के बिना आप बैंक अकाउंट नहीं खुलवा सकते. ना ही किसी सरकारी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. आपके ज्यादातर काम आधार कार्ड के बिना रुक सकते हैं. ऐसे में आधार कार्ड शेयर करने से पहले आपको स्कैम, फ्रॉड और सेफ्टी के बारे में सोचना चाहिए.

Masked AADHAAR CARD नॉर्मल आधार कार्ड का एक सीक्रेट वर्जन होता है. दरअसल ये आपके आधार नंबर के पहले 8 नंबर्स को छिपा देता है. इसमें केवल आखिर के 4 नंबर ही शो होते हैं. जब आप अपना मास्क्ड आधार कार्ड किसी के साथ शेयर करते हैं तो आपकी बेसिक डिटेल्स ही उसके पास जाती हैं. अब आप ये मास्क्ड आधार कार्ड कहां से ले सकते हैं. इसे आप नॉर्मल आधार कार्ड की तरह ही डाउनलोड कर सकते हैं. इसका पूरा प्रोसेस नीचे पढ़ें.

मास्क्ड आधार कार्ड का पीडीएफ अनलॉक ऐसे करें

डाउनलोड किए गए मास्क्ड आधार कार्ड का पीडीएफ लॉक होता है. इसे अनलॉक करने के लिए अपने नाम के आगे के चार वर्ड लिखें.

इसे ऐसे समझें जैसे कि अगर आपका नाम RAHUL है, तो इसमें पहले चार वर्ड- RAHU होंगे. इसके बाद अपनी DOB YYYY भरें. अगर डेट ऑफ बर्थ 1998 है तो पासवर्ड RAHU1998 हो जाएगा.

कहां-कहां यूज कर सकते हैं ये कार्ड

मास्क्ड आधार कार्ड का यूज आप ट्रेन में, किसी भी होटल बुकिंग/चेक-इन करते टाइम कर सकते हैं. मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल एयरपोर्ट पर भी किया जा सकता है.

ध्यान दें कि किसी-किसी होटल रूम्स में मास्क्ड आधार कार्ड से काम चल जाता है. लेकिन कुछ होटल्स आपसे ओरिजनल आधार कार्ड ही मांगते हैं.

Share this content:

admin

Leave a Comment