दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है. बढ़ती गर्मी के चलते लोगों के घरों से निकलना मुश्किल हो गया. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के आने वाले दिनों में धूल भरी आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली में गरज के साथ बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. फिलहाल सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली-NCR में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों के एसी-कूलर को फेल हो गए है. देश के मौसम ने लोगों को कंफ्यूज करा हुआ है. देश में कहीं भीषण गर्मी पड़ रही है तो कहीं जमकर बारिश हो रही है. देश में कई ऐसे राज्य भी है, जहां आधा मई महीना बीत जाने के बाद ही गर्मी नहीं पड़ रही है. वहीं, उत्तर भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों की भीषण गर्म ने लोगों को हाल बेहाल कर रखा है.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं, पंजाब, यूपी, राजस्थान और हरियाणा समेत पूरे पूरे उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में हीटवेव का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी मंगलवार को देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है. मंगलवार को मेघालय, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, असम, अंदरूनी कर्नाटक, माहे, कोंकण, पुडुचेरी, गोवा सहित कड़ाईकनाल के कुछ इलाके में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में हो सकती बारिश
इसके अलावा मंगलवार को ही बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप, नागालैंड, मणिपुर, तेलंगाना, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र में 25 मई तक भारी बारिश का अलर्ट है. हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों के लिए मौसम विभाग ने थंडर स्टॉर्म और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. पिलानी और गंगानगर में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से क्रमश: 4.8 डिग्री और 3.5 डिग्री ज्यादा है.
राजस्थान के कई हिस्सों में जारी रहेगा हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले चार से पांच दिनों तक बीकानेर और जोधपुर संभाग सहित शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में हीटवेव का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. कल यहां पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और अन्य जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में मंगलवार को धूल भरी आंधी चलने, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बेंगलुरु में हो रही जमकर बारिश
बेंगलुरु में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर में हाहाकार मचा हुआ है. मूसलाधार बारिश ने शहर को बुरी तरह प्रभावित किया है. सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं, घुटनों तक पानी भरा हुआ है और कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. निचले इलाके पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं