Friday, November 22, 2024

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, बिहार के 3 लोगों की हत्या, 7 की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर बिहार के मजदूरों को निशाना बनाया। रविवार को हुए आतंकी हमले में कुल 7 मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें से 3 बिहार के निवासी थे। इस हमले में मरने वालों में फहिमन नसीन, मोहम्मद हनीफ और कलीम शामिल हैं। साथ ही, इंदर यादव और मोहन लाल यादव घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सभी मजदूर जम्मू-कश्मीर में निर्माण कार्यों में लगे थे और अपने परिवारों की रोजी-रोटी के लिए वहां काम कर रहे थे।

हमला गांदरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में एक निर्माणाधीन सुरंग के पास हुआ। आतंकियों ने अचानक फायरिंग की, जिसमें सात गैर-जम्मू कश्मीरी मजदूरों की मौत हो गई। इस हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस हमले ने गैर-स्थानीय मजदूरों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह कायरतापूर्ण हमला निहत्थे मजदूरों पर हुआ, जो वहां बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस घटना पर दुख जताया और कहा कि आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इस हमले से पहले भी बिहार के बांका जिले के एक युवक अशोक चौहान की जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने हत्या कर दी थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe