बिहार की सियासत में हलचल! पीएम मोदी के कार्यक्रम के बाद दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश, अमित शाह से मुलाकात की अटकलें
बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई दौरे में शामिल होने के बाद अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालांकि, आधिकारिक तौर पर उनके दिल्ली दौरे को निजी कार्य बताया जा रहा है, लेकिन सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और अन्य बड़े बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। यह माना जा रहा है कि इस दौरे का संबंध 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों से हो सकता है। खासकर सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे से पहले, उनके पुराने सहयोगी और बीजेपी की ओर से सहयोगी दल लोजपा ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन पर चर्चा कर सकते हैं।
फिलहाल, नीतीश कुमार के दौरे का मकसद स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनके इस कदम ने बिहार में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि दिल्ली में उनकी मुलाकात किससे होती है और इसके क्या सियासी मायने निकलते हैं।