India

पहाड़ों में बर्फबारी, दिल्ली में शिमला से ज्यादा सर्दी? मौसम विभाग ने बताया क्यों अचानक बढ़ी ठंड

देश में पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड के साथ बर्फ पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में ठंड ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिसंबर की शुरुआत में 14 साल बाद पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मतलब अभी हाड़ कंपाने वाली ठंड बनी रहेगी. इसके अलावा 16 दिसंबर तक राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर चलेगी.

पिछले 5 दिनों से पहाड़ी राज्यों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल और कश्मीर तक के पहाड़ बर्फ से सफेद हो चुके हैं. कश्मीर घाटी में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली है. हर जगह बर्फ की सफेद चादर ही दिख रही है. घाटी में बर्फबारी से पर्यटकों जरूर खुश हैं, लेकिन उसका असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री

दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि इस सर्दी के मौसम का अब तक सबसे कम तापमान था.

मौसम विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी स्थानीय है और इसके पीछे हवा की बदलती स्थिति है. उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है. पटियाला, करनाल, रोहतक, दिल्ली, सीकर, अलवर और फलौदी सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ स्थानों पर ही न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तापमान कम रहने की संभावना

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में 15 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना व्यक्त की है. विभाग ने कहा कि क्षेत्र में उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान राज्य के जिलों में सामान्य से कम रहने की संभावना है. पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम वर्धमान, बीरभूम, बांकुड़ा, झारग्राम और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में एक दो दिनों तक शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी.

Also Read: सर्दियों में राहत देने वाला रूम हीटर बन सकता है जानलेवा, सोने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

अमेरिका भी बर्फबारी से बुरी तरह प्रभावित

देश में पहाड़ों में बर्फबारी है तो वहीं सुपरपावर देश अमेरिका भी बर्फबारी से बुरी तरह प्रभावित है. न्यू यॉर्क में बर्फीला तूफान आया जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. न्यूयॉर्क के कुछ इलाकों में 13 इंच तक बर्फ गिरी है. बर्फीले तूफान की वजह से वहां स्टेट ऑफ इमरजेंसी लगा दी गई. बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर हाइवे पर पड़ा है. दर्जनों हाईवे बंद हो चुके हैं.बर्फ में फिसलती गाड़ियों की वजह से कई हादसे रिपोर्ट किए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button