वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। इन मामलों पर 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। बता दें कि इन मामलों की सुनवाई चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच करेगी। बता दें कि बीते दिनों लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को पास कराने के बाद बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा गया था। द्रौपदी मुर्मू ने भी इस बिल को मंजूरी दे दी है जो कि अब कानून की शक्ल ले चुका है। बता दें कि इस वक्फ बिल के खिलाफ AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस पार्टी के एक सांसद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का विरोध प्रदर्शन
बता दें कि नए वक्फ कानून का विरोध कर रहे मुस्लिम पर्सलनल लॉ बोर्ड ने विरोध प्रदर्शनों के लंबे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस प्रदर्शन का पहला दौर 10 अप्रैल से शुरू होगा जो 7 जुलाई तक चलेगा। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि वक्फ बचाओ मुहिम शाहबानो मामले की तरह शहर से लेकर गांव तक चलाई जाएगी। इस मुहिम में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से लेकर रामलीला मैदान तक में बड़ा प्रोग्राम किया जाएगा। साथ ही प्रदेशों की राजधानियों में धरना और गिरफ्तारी कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
मुस्लिम बोर्ड 3 महीने तक क्या करने वाला है?
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ “वक्फ बचाओ मुहिम” के पहले दौर का आगाज 10 अप्रैल से होगा और 7 जुलाई तक चलेगा। “तहफ्फुज़ ए औकाफ़ कारवा” यानी वक्फ की हिफाज़त के नाम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 22 अप्रैल को बड़ा कार्यक्रम होगा। वहीं 7 मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी प्रदेशों की राजधानियों में धरना और गिरफ्तारी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जुम्मे की नमाज के बाद लोग ह्यूमन चेन बनाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।