सौरभ सिंह हत्याकांड: साहिल से मिलने जेल पहुंचीं नानी, रोते हुए बोलीं- 17 साल पहले इसकी मां ने…

On: Thursday, March 27, 2025 10:40 AM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DESK: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला जेल में बंद है, उनसे लगभग एक हफ्ते तक भी कोई मिलने नहीं आया था. मुस्कान के घरवालों ने तो पहले ही मुस्कान से मिलने के लिए मना कर दिया था. लेकिन अब साहिल की नानी जरूर उससे मिलने जेल पहुंचीं. बुधवार को जब वो जिला कारागार पहुंचीं तो भावुक हो उठीं. उन्होंने बोला कि साहिल की मां 17 साल पहले गुजर गई थी. उसने जाने से बोला था कि साहिल का ख्याल रखना.

इसी बात को बोलते हुए साहिल की नानी रो पड़ीं. फिर कहा- देखो आज साहिल जेल में है और उस पर हत्या का आरोप लगा है. नानी ने रुआंसे स्वर में कहा- साहिल की मां की मौत किडनी फेल होने के कारण हुई थी. एक नाती था, वो भी अब जेल में बंद है.

See also  भाभी ने रची साजिश, प्रेमी को बुलाकर ननद का कराया दुष्कर्म, वीडियो बना कर किया वायरल

साहिल की नानी जब जेल में साहिल से मिलने के लिए गई तो साहिल को केले और नमकीन दिया. साहिल की नानी ने साहिल से सवाल पूछा कि कैसा है तो साहिल ने बताया कि वह बिल्कुल सही है कोई दिक्कत परेशानी वाली बात नहीं है. बोला- आप डेढ़ महीने के बाद ही मुझसे मिलने आएं. ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.

See also  नोएडा: कारोबारी ने पत्नी पर लगाए पाकिस्तानी जासूस होने के गंभीर आरोप, जांच की मांग

कभी किसी के तो कभी किसी के

नानी बोलीं- साहिल की मां की मौत के बाद उसके पिता भी मेरठ छोड़ कर बाहर चले गए थे. वहीं से पैसे भेजते थे. या फिर अपने बच्चों से मिलने आ जाते थे वो भी कभी-कभी. साहिल के पिता नीरज ने एक मकान साहिल और उसकी नानी को रहने के लिए दिया हुआ था. साहिल की देखभाल उसकी नानी ही करती थी. नानी का कहना है कि साहिल को उन्होंने ही पाला है.अब जब साहिल जेल में है तो वो उस घर में नहीं जाती. कभी किसी के घर तो कभी किसी रिश्तेदार के यहां जाकर रह रही हैं. इस बार भी साहिल की नानी उससे मिलने भी मुजफ्फरनगर से मेरठ आई थीं.

See also  सरकारी नौकरी के बाद पत्नी ने बदले तेवर: ससुराल में रहने के लिए मांगे 1 करोड़ रुपये, पति ने दर्ज कराई शिकायत

सौरभ की हत्या का जताया दुख

सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल की नानी ने पत्रकारों के सामने आकर कहा- मुझे सौरभ की हत्या का बहुत-बहुत दुख है. उन्होंने यह कहा कि इतना दुख मुझे साहिल के जेल जाने का नहीं है जितना सौरभ की हत्या का है. साहिल की नानी को अंदेशा है कि मुस्कान ने ही उसे फंसाया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment