नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर 105 स्थित जज कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी लोकेश राठी ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे पाकिस्तानी जासूस बताया है। लोकेश का दावा है कि उनकी पत्नी पाकिस्तान और चीन कई बार जा चुकी है और उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए अब उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की है। यह मामला अब सुर्ख़ियों में है और सुरक्षा एजेंसियों की नजर इस पर टिक गई है।
तीन महीने में पत्नी हुई लापता
लोकेश राठी ने बताया कि उनकी शादी दिसंबर 2019 में मथुरा निवासी एक महिला से हुई थी। शादी के महज तीन महीने बाद मार्च 2020 में होली के मौके पर वह मायके जाने की बात कहकर गई और फिर लौटकर नहीं आई। उन्होंने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट नोएडा के सेक्टर-39 थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद जब उसकी तलाश शुरू हुई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
पहली शादी पाकिस्तान के युवक से
कारोबारी का दावा है कि उनकी पत्नी की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी साल 2008 में पाकिस्तान के रहने वाले अतीक नाम के व्यक्ति से हुई थी और उनका एक बेटा भी है, जो फिलहाल पाकिस्तान में ही रह रहा है। लोकेश के अनुसार, पत्नी ने यह बात शादी से पहले कभी नहीं बताई थी। यही नहीं, वह चीन में पढ़ाई के लिए भी गई थी और उस दौरान भी पाकिस्तान का दौरा कर चुकी थी। वहां वह तीन महीने से ज्यादा समय तक रुकी थी।
पासपोर्ट की जांच और सुरक्षा एजेंसियों को पत्र
लोकेश राठी का कहना है कि उनकी पत्नी की विदेश यात्राओं को देखते हुए उसके पासपोर्ट की गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने इस संबंध में दिल्ली और नोएडा पुलिस को शिकायत दी है, साथ ही केंद्र सरकार को भी पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय हो सकता है।
जान से मारने की धमकी और कानूनी विवाद
लोकेश ने यह भी खुलासा किया कि जब उन्होंने पत्नी के पाकिस्तान और चीन आने-जाने की जानकारी निकालने की कोशिश की, तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। दूसरी ओर, उनकी पत्नी ने भी लोकेश पर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है, जिसे लोकेश ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
कोर्ट में पेश नहीं हुई पत्नी
घरेलू हिंसा के केस की सुनवाई के दौरान पत्नी एक भी बार कोर्ट में पेश नहीं हुई, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। लोकेश का कहना है कि अगर उनकी पत्नी पाकिस्तानी नागरिक से शादी कर चुकी थी, तो भारतीय दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उसने कैसे दूसरी शादी की और भारत में रही, यह सवाल खड़ा करता है।
यह मामला अब एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे का रूप लेता जा रहा है। लोकेश राठी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच यदि प्रमाणित होती है, तो यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा अलर्ट हो सकता है। वहीं दूसरी ओर, पत्नी की ओर से लगाए गए दहेज और प्रताड़ना के आरोप भी न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले में क्या निष्कर्ष निकालती हैं।