Friday, November 22, 2024

महाराष्ट्र: पुणे के बावधान में हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत, कोहरा बना वजह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DESK: महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार की अल सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई है. इसमें हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई है. यह दुर्घटना पुणे के बावधान बुद्रुक गांव में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची हैं. घटना सुबह सात बजे की बताई जा रही है. इस हादसे की प्राथमिक वजह कोहरा बताया जा रहा है. हालांकि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के बाद ही घटना की असली वजह सामने आएगी.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल के सदस्यों के मुताबिक यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है. दरअसल सुबह के समय आसमान में घना कोहरा था और मौसम भी खराब था. ऐसे हालात में हेलीकॉप्टर के पायलट को वास्तविक स्थिति का अंदाजा नहीं हो पाया. ऐसे हालात में दुर्घटनाग्रस्त होकर हेलीकॉप्टर पहाड़ियों के बीच खाई में गिर पड़ा.

हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा पिंपरी चिंचवाड़ बावधन पास हुआ है. यहां कंंसट्रक्शन टेकडी के पास यह हेलिकॉप्टर खाई में गिरा है. इसके बाद हेलीकॉप्टर के मलबे में आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के मुताबिक हेलीकॉप्टर में कुल तीन लोग सवार थे और इन तीनों ही लोगों के शव मलबे के पास में ही मिले हैं.

मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस

पुणे पुलिस के मुताबिकहेरिटेज एविशन कंपनी के इस अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर ने पुणे से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. इसमें 2 पायलट कैप्टन पिल्लई और कैप्टन परमजीत के अलावा एक इंजीनियर सवार थे. जानकारी के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर ने हादसे से 3 मिनट पहले ऑक्सफोर्ड हेलीपैड से उड़ान भरी थी. अभी वह डेढ़ किलो मीटर की दूरी भी तय नहीं कर पाया कि बुद्रक गांव के पास पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसका मलबा खाई में गिरा मिला है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe