Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ होने लगे हैं. हरियाणा में एग्जिट पोल्स के आंकड़ों एक बार फिर गलत साबित हो गए हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है. हरियाणा की कई विधानसभा सीट पर नतीजे सामने आ गए हैं, जिसमें से एक रेवाड़ी विधानसभा सीट भी है, जहां से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीवी राव भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन उनका विधानसभा पहुंचने का सपना टूट गया है. चिरंजीवी राव, कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे लेकिन रेवाड़ी से बीजेपी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
28 हजार से अधिक वोटों से हारे लालू के दामाद
कांग्रेस उम्मीदवार और लालू यादव को दामाद चिरंजीवी राव को रेवाड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा. चिरंजीवा को 28769 वोटों के अंतर से हार का समाना करना पड़ा है. यादव समुदाय के प्रभुत्व वाले रेवाड़ी विधानसभा सीट में चिरंजीवी की हार कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटक है. इस सीट से चिरंजीवी पहले से ही विधायक थे, लेकिन अब उन्हें अपनी सीट गंवानी पड़ी है. चिरंजीव राव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव इस सीट से छह बार विधायक रह चुके हैं.
12 उम्मीदवारों के बीच हुई टक्कर
इस चुनाव में 74-रेवाड़ी (सामान्य) विधानसभा सीट के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे. 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी विधानसभा सीट के लिए मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों में चिरंजीव राव (कांग्रेस), करतार सिंह ठेकेदार (पीपीआईडी), लक्ष्मण सिंह यादव (भाजपा), मोकी देवी (एएसपीकेआर), ओमदत्त यादव ( IND), प्रशांत सनी यादव (IND), रणबीर सिंह (RLSWP), राव जितेंद्र कुमार (IND), संजय शर्मा (IND), सतीश यादव (AAP), शिशुपाल (IND), सोमानी विजय (BSP) ने अपनी किस्मत आजमाई. हालांकि जनता ने इस बार सीट पर परिवर्तन की मांग की और भाजपा के लक्ष्मण सिंह यादव के सिर पर विजयी पगड़ी पहनाई. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के चिरंजीव राव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुनील कुमार को 1,317 मतों के अंतर से हराकर, रेवाड़ी में जीत हासिल की थी.