Jharkhand News: झारखंड के गुमला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक 12वीं की छात्रा का शव स्थानीय केश्वर बांध से बरामद हुआ है. मृतका की पहचान मुस्कान परवीन के रूप में हुई है. मुस्कान 11 मार्च से लापता थी. उसकी शादी 23 अप्रैल को लोहरदगा में तय हुई थी.
परिजनों का आरोप है कि गांव के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी हत्या कर डाली. मृतका के पिता जसीर अंसारी ने बताया कि आरोपी युवक ने मुस्कान के मंगेतर को भी फोन पर धमकी दी थी. मुस्कान तीन बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी. वह 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी.
‘पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की’
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर समय रहते कार्रवाई होती तो यह घटना नहीं होती.
थाना अधिकारी ने कहा- मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गोड्डा में भी मिली थी छात्रा की लाश
गोड्डा से भी गुरुवार को एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. मेहरमा थाना क्षेत्र के पहाड़खंड शिव मंदिर के पास कुएं से 16 वर्षीय छात्रा प्रिया कुमार का शव बरामद किया गया था. प्रिया के घर वालों ने गांव के ही एक युवक गौरव कुमार पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गौरव उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था.
महज 10 हजार की Down Payment में TVS Sport की चाभी आपके हाथ में, देखें फाइनेंस प्लान