इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2006 ने गुरुवार को दिल्ली से लेह जाने के लिए उड़ान भरी थी. विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी महसूस की गई. इसी के बाद फौरन विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. विमान में 180 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद अभी तक इंडिगो की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इंडिगो ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि विमान में क्या तकनीकी खराबी सामने आई है.
भुवनेश्वर से कोलकाता की फ्लाइट में तकनीकी खराबी
इंडिगो की बुधवार को, भुवनेश्वर से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6ई 6101 उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी, तभी पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को एक संदिग्ध तकनीकी खराबी के बारे में जानकारी दी. एटीसी ने विमान को टेक-ऑफ रद्द करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पार्किंग बे में लौटने का निर्देश दिया था. विमान को तुरंत रनवे से पीछे खींच लिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया था.
कोच्चि-दिल्ली की फ्लाइट को मिली थी धमकी
इससे पहले मंगलवार 17 जून को कोच्चि से दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान में बम की धमकी मिली थी. बम की धमकी मिलने के बाद विमान को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. सुबह 9:31 बजे कोच्चि से फ्लाइट के रवाना होने के तुरंत बाद एयरलाइन की आधिकारिक आईडी पर ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी. विमान इस समय मस्कट से कोच्चि पहुंचा था. तभी इसकी नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में 157 यात्री सवार थे और चालक दल के 6 सदस्य थे.
फ्लाइट में महसूस किए गए टर्बुलेंस
इससे पहले 16 जून को गोवा से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को कथित तौर पर मौसम के बदलते हालात के चलते उड़ान भरने के तुरंत बाद गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. हालांकि, एयरलाइन ने पुष्टि की कि विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर गया था. विमान में सवार यात्री तेज हवा से घबरा गए. कई लोग डर गए. हालांकि, प्लेन इस मुश्किल समय में चालक दल सुरक्षित प्लेन को लैंड कराने में कामयाब रहे.
एयर इंडिया फ्लाइट में दुर्घटना
एयर इंडिया की फ्लाइट में 12 जून को भयानक दुर्घटना सामने आई. अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ी फ्लाइट उड़ान के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गई. इस प्लेन क्रैश में 242 यात्रियों में से 1 ही यात्री की जान बच पाई. बाकी 241 यात्रियों की मौत हो गई. साथ ही विमान जाकर जिस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा, वहां भी तबाही का मंजर सामने आया. कई छात्रों की मौत दर्ज की गई. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.