Friday, November 22, 2024

उमस से दिल्लीवाले परेशान, राजस्थान-बिहार सहित इन राज्यों में बारिश से बुरा हाल; जानें इन राज्यों का मौसम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश भर में मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा है. जाते जाते मानसून ने एक बार फिर वापसी की है. पश्चिमी राजस्थान के बड़े हिस्से में बारिश शुरू हो गई है, वहीं अगले दो दिनों में दिल्ली एनसीआर में भी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में मानसून की वापसी छह दिन पहले ही होनी थी, लेकिन इसमें देरी हुई है. इस समय पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और अरुणाचल प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी है.

इसका असर देश के कई राज्यों में पड़ने की संभावना दिख रही है. भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार से ही कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो रही है. बारिश का यह दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा. इसी प्रकार मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की शाम से मौसम बदलने और बुधवार से बारिश शुरू होने की उम्मीद है. संभावना जताई जा रही है कि इन राज्यों में 27 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

सोमवार को हुई थी 8 की मौत

भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस समय छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी भारी बारिश का दौर चल रहा है. कई जगह ओले भी पड़ें है. सोमवार को ही छत्तीसगढ़ में ओलों की चपेट में आने से 8 लोग घायल हुए थे और बाद में उनकी मौत हो गई थी. आशंका है कि आज फिर से ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की जब भी वापसी होती है, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तूफान और भारी बारिश होती है.

यूपी बिहार में ओलावृष्टि के आसार

ताजा हालात को देाते हुए भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसमें बताया है कि अगले 24 घंटे में गोवा, कोंकण तट और कर्नाटक में भारी बारिश होगी. इसी प्रकार मराठवाड़ा, दक्षिणी महाराष्ट्र में भी भारी बारिश के संकेत हैं. मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी गुजरात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन सभी राज्यों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. इसी प्रकार ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में भी आज मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं. इन राज्यों में ओलावृष्टि होने की संभावना ज्यादा है. उधर, बिहार और झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के भी बड़े हिस्से में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe