छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित प्राचीन दंतेश्वरी माता मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह मंदिर की दानपेटी से निकली एक बेहद खास और अनोखी चिट्ठी है, जिसमें एक भक्त ने माता से अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कराने की भावुक प्रार्थना की है। यह चिट्ठी जैसे ही सामने आई, लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, लेकिन इसके साथ ही इसने आस्था और प्रेम की एक अनोखी मिसाल भी पेश की है।
पांच महीने बाद खोली गई दानपेटी
सोमवार को मंदिर प्रशासन द्वारा भारी सुरक्षा के बीच दानपेटी खोली गई, जो करीब पांच महीने बाद खोली गई थी। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों और पुजारियों की मौजूदगी में दान की राशि की गिनती शुरू हुई। इस दानपेटी में भक्तों द्वारा श्रद्धा से डाली गई नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और सैकड़ों की संख्या में मन्नतों वाली चिट्ठियां भी मिलीं।
शादी और नौकरी की मन्नतें
इन चिट्ठियों में किसी ने माता से एनएमडीसी जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी की प्रार्थना की है, तो किसी ने परिवार में सुख-शांति की कामना की। लेकिन सबका ध्यान जिस चिट्ठी ने खींचा, वो थी – “माता जी, मेरी गर्लफ्रेंड से शादी करा दीजिए…”। यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है और लोग इसे भक्ति और मासूमियत का अनोखा उदाहरण बता रहे हैं।
11 लाख से अधिक की नकदी दान
दानपेटी से कुल 11 लाख 18 हजार 194 रुपये नकद दान निकला। वहीं फरवरी में जब पिछली बार गिनती हुई थी, तब 19 लाख 23 हजार 723 रुपये की राशि प्राप्त हुई थी। हालांकि इस बार सोने-चांदी के आभूषणों की गिनती अभी बाकी है। मंदिर प्रशासन ने जानकारी दी है कि यह पूरी राशि मंदिर के कोष में जमा करा दी गई है और इसका उपयोग मंदिर के रखरखाव, पूजा-पाठ और श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किया जाएगा।
दिन-ब-दिन बढ़ रही मंदिर की महिमा
दंतेश्वरी माता मंदिर की महत्ता न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश और विदेशों तक फैल चुकी है। विशेष रूप से नवरात्रि के अवसर पर यहां भारी संख्या में भक्त आते हैं और ज्योति कलश चढ़ाते हैं। जानकारी के अनुसार, शारदीय नवरात्रि के दौरान मंदिर में 1 करोड़ से अधिक की राशि दान और ज्योति कलश के रूप में एकत्रित होती है।
मंदिर प्रशासन का कहना है कि भक्तों के द्वारा दी गई चांदी से अब विशेष स्मृति सिक्के भी बनवाए जा रहे हैं, जो मंदिर की विशिष्टता को और बढ़ा रहे हैं।