DESK: फर्रुखाबाद जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना सिंह ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रीना सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उनके ससुर लक्ष्मण सिंह और देवर राजेश ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से डंडे से पीटने की घटना दिखाई दे रही है।
बाथरूम में घुसकर वीडियो बनाने का आरोप
रीना सिंह ने आरोप लगाया कि रविवार दोपहर जब वे अपने बाथरूम में नहा रही थीं, तभी उनके ससुर और देवर वहां पहुंचे और खिड़की से उनकी वीडियो बनाने की कोशिश करने लगे। जब रीना ने इस हरकत का विरोध किया तो उन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर उन पर हमला किया गया।
ससुर ने राइफल निकाली, देवर ने किया चाकू से वार
शिकायत में रीना ने दावा किया कि ससुर लक्ष्मण सिंह ने उनकी जान लेने की नीयत से अपनी लाइसेंसी राइफल निकालकर धमकी दी कि वह उन्हें गोली मार देंगे। वहीं, देवर राजेश ने धारदार चाकू और लोहे की रॉड से हमला किया, जिसके कारण रीना के हाथ में चोट भी आई। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
इस मामले में सहावर थाना प्रभारी (एसएचओ) चमन गोस्वामी ने बताया कि सांसद की बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपियों लक्ष्मण सिंह, राजेश और गिरीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिवारिक विवाद बना सुर्खियों में
बीजेपी सांसद की बहन से जुड़ा यह मामला सामने आने के बाद फर्रुखाबाद में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ पीड़िता अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगा रही है, वहीं पुलिस अब इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।
अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।