Thursday, November 21, 2024

आतंकी फंडिंग पर NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू कश्मीर-महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में रेड, जैश-ए-मोहम्मद से है लिंक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आतंकी फंडिंग को लेकर NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने बड़ा एक्शन लिया है. जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के पांच राज्यों में एनआईए ने रेड की. एनआईए ने आतंकी फंडिंग के खिलाफ एक्शन लेते हुए करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की.

एनआईए ने छापेमारी के बाद 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. महाराष्ट्र के जालना जिले से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि 1 व्यक्ति को छत्रपति संभाजी नगर से और 1 को व्यक्ति को मालेगाव से हिरासत में लिया गया है. इन चारों संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और सूत्रों के मुताबिक चारों के लिंक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से है.

बारामूला में भी रेड

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भी NIA ने रेड की है. आतंकी घटनाओं की जांच को लेकर यह छापेमारी की गई है. साथ ही जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के साथ-साथ राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम में भी एनआईए की छापेमारी चल रही है. जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन की टेरर फंडिंग को लेकर इस रेड को अंजाम दिया जा रहा है.

महाराष्ट्र में पहले भी लिया NIA ने एक्शन

इससे पहले एनआईए ने 28 जून 2024 में महाराष्ट्र और गुजरात में रेड की थी. एनआईए ने 2021 विशाखापत्तनम पाकिस्तानी आईएसआई जासूसी मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई के लिए एक्शन लिया था. इस छापेमारी के दौरान एनआईए ने संदिग्ध लोगों के मोबाइल और दस्तावेज जब्त कर लिए थे.

महाराष्ट्र में चुनाव करीब

महाराष्ट्र में नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जहां एक तरफ चुनाव इतने नजदीक है. वहीं, दूसरी तरफ देश विरोधी गतिविधियों के लिए फंडिंग का मामला सामने आ रहा है. इसी के चलते एनआईए एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. चारों संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और हर तरह की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में भी रेड की गई है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर में चुनाव पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी नतीजे आने बाकी है. जम्मू-कश्मीर के चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe