Friday, November 22, 2024

बदलापुर एनकाउंटर: अक्षय शिंदे के शव को दफनाने के लिए नहीं मिल रही जगह, परिवार पहुंचा HC

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महाराष्ट्र के बदलापुर स्कूल में बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे को दफनाने के लिए जगह नहीं मिल रही है. परिवार अब शव को दफनाने के लिए सुरक्षित जगह की मांग को लेकर अपनी वकील के जरिए आज शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा रहा है.

शिंदे परिवार अपने बेटे को ठाणे के अंबरनाथ इलाके में दफन करने के लिए सुरक्षित जगह की मांग कर रहा है. अंबरनाथ महानगरपालिका में कल गुरुवार को 3 घंटे तक जगह की मांग को लेकर परिवार बैठा रहा, लेकिन निगम ने जगह नहीं दी. सूत्रों की माने तो निगम को इस बात का डर है कि अंबरनाथ में दफनाने की इजाजत देने से स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ सकता है.

3 दिनों से मोर्चरी में रखा है शव

उसके परिवार के सामने शव को दफनाने के लिए जगह ढूंढना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. स्थानीय निवासियों और संगठनों ने अपने क्षेत्र में शव दफनाने को लेकर विरोध जता रहे हैं. बदलापुर के मंजरी के लोगों ने पहले ही गांव में उसे दफनाने पर विरोध कर चुके हैं. अब ठाणे के पास कलवा के लोगों ने भी कल गुरुवार को अपने समुदाय के एक विकृत व्यक्ति को दफनाने का विरोध किया और इस संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा.

यही वजह है कि पिछले 3 दिनों से अक्षय शिंदे का शव पोस्टमॉर्टम के बाद कलवा के शिवाजी अस्पताल की मोर्चरी में रखी हुई है. परिवार ने शव को दफनाने के लिए सही जगह की मांग को लेकर स्थानीय कल्याण कोर्ट में भी कल याचिका लगाई थी. और परिवार आज हाई कोर्ट का रुख कर रहा है. आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस कस्टडी के दौरान में जवाबी गोलीबारी में मौत हो गई थी.

क्यों दफनाने चाह रहा परिवार

अक्षय के चाचा अमर शिंदे ने कल कहा था कि उन्होंने शव दफनाने के लिए जगह का चयन अब तक नहीं किया है. उन्होंने कहा, “हम उसे दफनाने के लिए उचित जगह की तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने हमें कुछ जगह दिखाने के लिए बुलाया है. हम शव को सुरक्षित जगह पर दफनाना चाहते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि अक्षय के माता-पिता और उसके वकील को भी सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए क्योंकि उनकी जान को खतरा है. इसके लिए उन्हें उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री (देवेंद्र फडणवीस) को भी ईमेल के जरिए मैसेज किया है.

अक्षय शिंदे के पिता के वकील अमित कटारनवरे ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उसने बहुत पहले अपनी इच्छा जाहिर थी कि उसका अंतिम संस्कार किए जाने की जगह दफना दिया जाए.

SIT टीम ने की एनकाउंटर की जांच

इस बीच अक्षय शिंदे के एनकाउंटर मामले की जांच कर रही SIT टीम ने कल शिवाजी अस्पताल पहुंची. देर रात अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य स्टाफ से पूछताछ की गई. इसके पहले सीआईडी टीम आरोपी शिंदे का एनकाउंटर करने वाली टीम के अधिकारियों के भी बयान दर्ज करा चुकी है.

अक्षय शिंदे पर ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण करने का आरोप था. उसे पिछले महीने बदलापुर के एक स्कूल में 2 बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. स्थानीय पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को आरोपी को तलोजा जेल से बदलापुर वापस ले जाया जा रहा था, तभी ठाणे के पास मुंब्रा बाईपास पर उसने भागने की कोशिश की और एक पुलिसकर्मी को गोली मारी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह मारा गया. हालांकि इस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe