Thursday, November 21, 2024

Ayodhya Deepotsav 2024: 25 लाख दीयों से रोशन हुई अयोध्या, सरयू तट पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड; जगमगा रही राम की पैड़ी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या में दीपोत्सव का शुभारंभ हो चुका है. एक साथ 55 घाटों पर 25 लाख दिये जलाकर राम की पैड़ी को जगमग कर दिया गया है. इसी के साथ एक और महा रिकॉर्ड बन गया है. रिकॉर्ड 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाकर दीपोत्सव ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. सरयू के दोनों ओर जुटे हजारों लोग इस अनोखे पल को अपने-अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं. वहीं दूर-दूर से आए श्रद्धालु इस दीपोत्सव कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं. दीपोत्सव शुरू होने से पहले 1100 अर्चकों ने सरयू की आरती उतारी. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे.

बता दें कि 500 साल बाद अयोध्या में पहली बार ऐसा हुआ कि जब रामलला की मौजूदगी में अयोध्या वासी दीवाली मनाएंगे. इस बार भगवान राम के विराजमान होने के बाद पहली बार 25 लाख दीयों से राम की पैड़ी सहित 55 घाट जगमग हो रहे हैं. इतना ही नहीं 1100 अर्चकों ने सरयू नदी के तट पर महाआरती की. इस समय हजारों की संख्या में भक्त राम की पैड़ी पर मौजूद हैं और दीपोत्सव का आनंद उठा रहे हैं.

राम की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़

राम की पैड़ी दुल्हन की तरह सजी हुई है. सरयू के घाट दीपों से जगमग हो रहे हैं. एक-एक कर जब 25 लाख दीये सरयू के तट पर जलाए गए तो नजारा मनमोह लेने वाला था. लोगों ने इस सुंदर पल को अपने-अपने मोबाइल कैमरे पर कैद किया और सोशल मीडिया पर उसे शेयर किया. लोग अभी भी राम की पैड़ी पर मौजूद हैं और लेजर शो का आनंद उठा रहे हैं.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

अयोध्या में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आज दो कीर्तिमान दर्ज हुए हैं. एक तो 1 हजार 121 लोगों ने एक साथ सरयू तट पर आरती की. वहीं 25 लाख 12 हजार 585 दीपक जलाकर एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया गया. इस पल के साक्षी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दोनों डिप्टी सीएम सहित योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री बने.

आधे घंटे में ही जलाए 25 लाख दीये

अयोध्या में आज जैसे ही सूरज ढला, वैसे ही राम की पैड़ी पर इलेक्ट्रिक लाइटों की सतरंगी रोशनी की चकाचौंध बरबस सभी को अपनी ओर आकर्षित करने लगी. पूरी अयोध्या नगरी भक्ति संगीत में गुंजायमान थी. राम की पैड़ी सहित चौधरी चरण सिंह घाट और भजन संध्या संथ्ल सहित कई जगहों पर 30 हजार वालंटियर 25 लाख दीपक बिछाने का कार्य एक दिन पहले ही पूरा कर चुके थे. आज शाम को 25 लाख दीयों को आधे घंटे के अंदर ही जलाकर नया रिकॉर्ड बना दिया गया.

भव्य दीपोत्सव का नजारा देख प्रसन्न हुआ संत समाज

वहीं 8वें दीपोत्सव में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए मंगलवार को ही कंसल्टेंट निश्चल बरोट के नेतृत्व में 30 सदस्यीय टीम ने दीपों की गणना बीते मंगलवार देर रात तक कर दी थी. आज जैसे ही ये सभी दीये राम की पैड़ी सहित 55 घाटों पर जले तो टीम ने नया रिकॉर्ड बनाने की घोषणा कर दी. वहीं दीपोत्सव को लेकर संतों का कहना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को फिर से संजीवित किया है. इससे संपूर्ण संत समाज में प्रसन्नता है.

हर साल नए रिकॉर्ड बना रहा अयोध्या दीपोत्सव

उत्तर प्रदेश में साल 2017 में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद अयोध्या के पर्यटन विकास को लेकर दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया गया था. अब ये हर साल अपना ही रिकार्ड तोड़ रहा है. पिछले साल के दीपोत्सव में 22 लाख 23 हजार दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था. दीपोत्सव के लिए इस बार अवध विश्व विद्यालय सहित अन्य कॉलेजों के 30 हजार छात्र कड़ी मेहनत की थी, जिसका परिणाम भी उन्हें सार्थक दिखाई दिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe